SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 151
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३८ उपासक दशांग : एक परिशीलन ३. साड़ी कर्म – उपासक दशांग सूत्रटीका में बैलगाड़ी, रथ आदि बनाकर योगशास्त्र एवं त्रिषष्टिचाक आदि बनाना, बेचने का धंधा करना साड़ी कर्म माना है ।' शलाकापुरुषचरित्र में गाड़ी और उसके अंग, चलाना व बेचना शकट जीविका मानी है । २ ४. भाटी कर्म - उपासक दशांगसूत्रटीका में पशु, बैल, अश्व आदि को भाड़े पर देने के व्यापार को भाटी कर्म कहा है । योगशास्त्र व त्रिषष्टिशलाकापुरुष चरित्र में गाड़ी, बैल, खच्चर, घोड़े आदि को भाड़े के निमित्त चलाकर बेचने का धंधा करना भाटी कर्म है । आवश्यकटीका एवं श्रावकप्रज्ञप्तिटीका में भी यही स्वरूप वर्णित है । ༥་ फोड़ो कर्म – उपासकदशांगसूत्रटीका में कुदाल, हल द्वारा खान खोदने, पत्थर फोड़ने आदि के व्यापार को फोड़ी कर्म कहा है । योगशास्त्र एवं त्रिषष्टिशलाकापुरुषचरित्र में तालाब, व कुएँ आदि को खोदने, शिलाओं को तोड़ने आदि क्रियाओं को फोड़ी कर्म बताया १. “ शकटकर्म शकटानां घटन विक्रयवाहनरूपं " —उपासकदशांगसूत्रटीका - अभयदेव, पृष्ठ ३९ २. क. योगशास्त्र, ३ / १०३ ख. त्रिषष्टिशलाकापुरुषचरित्र, ९/३/३३८ ३. " भाटककर्म मूल्यार्थं गन्त्र्यादिभिः परकीयभांडवहनं' - उपासक दशांगसूत्रटीका - अभयदेव पृष्ठ ३९ ४. क. शकटोक्ष - लुलायोष्ट्र खराश्वतर वाजिनाम् । भारस्य वाहनाद् वृत्तिर्भवेद्भाकजोविका ॥ Jain Education International -- योगशास्त्र, ३/१०४ ख. त्रिषष्टिशलाका पुरुषचरित्र ९/३/३३९ ५. क. " भाटीकम्मं सएण भंडोवक्खरेण भाडएण वहइ, परायगं ण कप्पति असि वा सगडं बलद्दे य न देति " —आवश्यकटीका, ६/८२९ ख. श्रावकप्रज्ञप्तिटीका, २८८ ६. "स्फोट कर्मकुद्दालहलादिभिभूमिदारणेन जीवनम् ” उपासकदशांगसूत्रटीका अभयदेव, १४३९ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002128
Book TitleUpasakdashanga aur uska Shravakachar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhash Kothari
PublisherAgam Ahimsa Samta Evam Prakrit Samsthan
Publication Year1988
Total Pages258
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy