SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 164
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन दृष्टि से अहिंसा १४५ वचन और काय से होती है, है तो पहले के बारह भेद के १२ × ३ = ३६ भेद हुए । जैसा कि हमलोगों ने पहले ही देखा भी तीन-तीन भेद हो जायेंगे । अर्थात् किन्तु मन, वचन और काय जिन्हें तीन योग माना जाता है, के भी तीन-तीन भेद होते हैं - हिंसा स्वयं करना, अन्य व्यक्ति से करवाना तथा हिंसा मोदन करना। ये तीन 'करण' कहलाते हैं ३६ और तीन करण के गुणा से हिंसा के १०८ । करनेवाले का अनुइस प्रकार पहले के भेद माने जाते हैं । ' हिंसा के विभिन्न नाम : प्रश्नव्याकरण सूत्र में हिंसा के निम्नलिखित ३० नाम बताये गये हैं ૨ १. पाणवहं - प्राणवधः - जीवघातः अर्थात् जीवों का घात करना । २. उम्मूलणा सरीरओ - उन्मूलना शरीरतः - शरीर से वृक्ष को उखाड़ने की तरह जीव की उन्मूलना । ३. अत्रीसंभो - अविश्रम्भ: - अविश्वास, प्राणघात करने में जीव के प्रति विश्वास नहीं होता । ४. हिंसविहिंसा - हिंस्यविहिंसा - प्राणियों के प्राणों का विनाश । ५. अकिच्चं - अकृत्य - अकरणीयं । ६. घायणा - घातना - घात करना । ७. मारणा-मारण अर्थात् मृत्यु का हेतु । ८. वहणा - हननम् - वध, हनन । ६. उद्दवणा — उपद्रवणम् - उपद्रव । १०. निवायणा - निपातना - त्रिपातना - त्रयाणां मनोवाक्कायानां अथवा देहयुक्तेन्द्रियाणां जीवस्य पातना - मन, वचन, काया इन तीनों से अथवा शरीर, आयु और इन्द्रिय इन तीनों से जीव को रहित करना । ११. आरंभसमारंभो - आरंभसमारंभ | १. अहिंसा- दर्शन, पृष्ठ १३५-१३६. २. प्रश्नव्याकरण, प्रथम श्रुतस्कन्ध ( श्राश्रवद्वार ), अध्ययन १, सूत्र २, Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002125
Book TitleJain Dharma me Ahimsa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBasistha Narayan Sinha
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year2002
Total Pages332
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Biography
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy