SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 131
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०० जैन योग का आलोचनात्मक अध्ययन पाँच भेद हैं' - (१) पापोपदेश अर्थात् हिंसा, खेती और व्यापार आदि को विषय करनेवाला प्रसंग बारबार उठाना। ऐसे वचन को व्याध, ठग और चोर आदि से नहीं कहने का उपदेश दिया गया है । (२) हिंसादान अर्थात् विष और हथियार आदि हिंसा के कारणभूत उपकरण या पदार्थ दूसरों को देना । ( ३ ) अपध्यान अर्थात् दूसरों के नुकसान, पराजय, मृत्यु आदि का चिन्तन करना । (४) दुःश्रुति अर्थात् आरम्भ, परिग्रह, विषयभोग आदि से चित्त को मलिन करनेवाले शास्त्रों का श्रवण करना और ( ५ ) प्रमादचर्या अर्थात् निष्प्रयोजन पृथ्वी के खोदने, वायु को रोकने, अग्नि को बुझाने, जल को उछालने-गिराने तथा वनस्पति को छेदने का कार्य करना । योगशास्त्र में दुःश्रुति का उल्लेख नहीं है | उक्त कार्यों को किसी भी रूप में न करना श्रावक के लिए व्रत रूप है | अहिंसादि व्रतों के सम्यक् निर्वाह के लिए और आत्मविशुद्धि के लिए अनर्थदण्ड से बचना चाहिए । इस व्रत के पाँच अतिचार कहे गये हैं 3 -- (१) संयुक्ताधिकरणता अर्थात् हल, मूसल आदि हिंसाजनक उपकरणों को जोड़कर रखना जैसे उखल के साथ मूसल, हल के साथ फाल आदि । (२) उपभोगातिरिक्तत्ता अर्थात् आवश्यकता से अधिक भोग, उपभोग की वस्तुएँ रखना, (३) मौखर्यं अर्थात् बिना विचारे बकवाद करना, (४) कौत्कुच्य अर्थात् शारीरिक कुचेष्टाएँ करना, तथा (५) कन्दर्प अर्थात् कामोत्पादक वचन बोलना | इस संदर्भ में ध्यातव्य है कि उक्त अतिचारों के नामों में भिन्नता भी देखी जाती है, लेकिन अर्थ में नहीं । ३. भोगोपभोगपरिमाण जो पदार्थ एक बार भोगने के बाद पुनः भोगने योग्य नहीं रहता, उसे १. स्वामिकार्तिकेयानुप्रेक्षा, ३४४-३४८ २. शरीराद्यर्थदण्डस्य, प्रतिपक्षतया स्थितः । योऽनर्थदण्डस्तत्त्यागस्तृतीयं तु गुणव्रतम् ॥ - योगशास्त्र, ३।७४ २. संयुक्ताधिकरणत्वमुपभोगातिरिक्तता । मौखर्य्यमथ कौत्कुच्यं कन्दर्पोऽनर्थदण्डगाः ॥ - वही, ३।११५ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002123
Book TitleJain Yog ka Aalochanatmak Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArhatdas Bandoba Dighe
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1981
Total Pages304
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Principle
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy