SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन योग का स्वरूप १. विष-अनुष्ठान-इस अनुष्ठान में साधक का उद्देश्य इस जन्म में लब्धि अथवा अलौकिक शक्तियों के द्वारा कीर्ति, सन्मान आदि प्राप्त करना होता है। इस दृष्टि से चारित्र का पालन करना विष-अनुष्ठान कहा गया है। विष-अनुष्ठान इसलिए कहा जाता है कि इसमें रागादिभावों की अधिकता होती है। २. गरानुष्ठान-इस जन्म के बाद अनेक प्रकार के स्वगिक सुख भोगने की अभिलाषा रखना और इसी दृष्टि से धार्मिक अनुष्ठानों को करना गरानुष्ठान है। ३. अननष्टान-इस अनुष्ठान में गुरु-देवादि की पूजा अथवा सत्कार किया जाता है, लेकिन यह क्रिया संमछेन' जीवों की मानसिक शन्यता जैसी होती है; फलतः इन क्रियाओं के प्रति न श्रद्धा होती है, न विवेक ही। इस अनुष्ठान में मात्र शरीर-निर्वाह ही होता है। ४. तद्धेतु अनुष्ठान-इसमें साधक यम, नियम, ध्यान, जपादि धार्मिक अनुष्ठानों को अपनी शुभ प्रवृत्ति द्वारा करता है। यद्यपि इस अनुष्ठान में भी रागादि भावों का अंश होता है, परन्तु वह सांसारिक न होकर मोक्षाभिमुखी होता है। इसलिए अद्वेष बुद्धि के कारण इस अनुष्ठान को अमृतानुष्ठान का कारण माना गया है। ५. अमृतानुष्ठान--सर्वज्ञ द्वारा कथित मार्ग का समझ-बूझकर एवं श्रद्धापूर्वक आचरण कर मोक्ष प्राप्त करना अमृतानुष्ठान है। साक्षात् मोक्षदायक होने के कारण यह उत्तम अनुष्ठान माना गया है। इसमें समस्त इच्छाएँ फलीभूत होती हैं । योग के अन्य तीन प्रकार साधनों की अपेक्षा से योग के पाँच प्रकारों के अतिरिक्त तीन प्रकार के योगों का भी उल्लेख मिलता है। वे इस प्रकार हैं-(१) इच्छायोग, (२) शास्त्रयोग तथा (३) सामर्थ्ययोग । १. इच्छायोग:-इस योग में मात्र अनुष्ठान करने की इच्छा जाग्रत १. बिना गर्भ के उत्पन्न होनेवाले जीवों को संमूर्च्छन कहते हैं । २. योगबिन्दु, १५९-१६० ३. कर्तुमिच्छोः श्रुतार्थस्य ज्ञानिनोऽपि प्रमादतः । विकलो धर्मयोगो य: स इच्छायोग उच्यते॥-योगदृष्टिसमुच्चय, ३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002123
Book TitleJain Yog ka Aalochanatmak Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArhatdas Bandoba Dighe
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1981
Total Pages304
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Principle
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy