SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 165
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गाथासप्तशती [निद्राभङ्ग आपाण्डुरत्वं दीर्घाश्च निःश्वासाः। जायन्ते यस्य विरहे तेन समं कीदृशो मानः॥] जिसके विरह में नींद नहीं आती, शरीर पीला हो जाता है और लम्बी आहे भरनी पड़ती है, उसके साथ मान कैसा ? ॥ ७४ ॥ तेण ण मरामि मण्णूहिँ पूरिआ अज्ज जेण रे सुहस । तोग्गअमणा मरन्ती मा तुज्झ पुणो वि लग्गिस्सं ॥ ७५ ॥ [तेन न म्रिये मन्युभिः पूरिताद्य येन रे सुभग । त्वद्गतमना म्रियमाणा मा तत पुनरपि लगिष्यामि।]. अत्यन्त रोष में भर कर तुम्हारा चिन्तन करती हुई मैं इसलिये आज मर जाना नहीं चाहती कि कहीं जन्मान्तर में तुम मुझे पुनः न मिल जाओ ।। ७५ ॥ अवरज्झसु वीसद्धं सव्वं ते सुहअ विसहिमो अम्हे । गुणणिन्भरम्मि हिअए पत्तिअ दोसा ण माअन्ति ॥ ७६ ॥ [ अपराध्यस्व विस्रब्धं सर्वं ते सुभग विषहामहे वयम् ।। गुणनिर्भर हृदये प्रतीहि दोषा न मान्ति ।।] निर्भय होकर अपराध करते जाओ, प्राणेश ! मैं सब सहलू गी! मेरे, गुणग्राही हृदय में विश्वास रखो-दोषों के लिये कोई स्थान नहीं है ।। ७६ ॥ भरिउच्चरन्तपसरिअपिअसंभरणपिसुणो वराईए। परिवाहो दिअ दुक्खस्स वहइ णअणट्ठिओ वाहो ॥ ७७॥ [भूतोच्चरत्प्रसृतप्रियसंस्मरणपिशुनो वराक्याः । परोवाह इव दुःखस्य वहति नयनस्थितो वाष्पः॥] वराको बाला के नेत्रों के आँसू ऊपर उमड़-उमड़ कर प्रिय के संस्मरण को सूचना देते हुये दुःख की नाले के समान बह रहे हैं ॥ ७७ ॥ जं जं करेसि जं जं जंपसि जह तुम णिअच्छेसि । तं तमणुसिक्खिरीए दोहो दिअहो ण संपडइ ॥७८ ।। [यद्यत्करोषि यद्यज्जल्पसि यथा त्वं निरीक्षसे । तत्तदनुशिक्षणशीलाया दो? दिवसो न संपद्यते।।] तुम जो जो करते थे, जैसे-जैसे बात-चीत करते थे और जैसे-जैसे देखते थे Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002116
Book TitleGathasaptashati
Original Sutra AuthorMahakavihal
Author
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1995
Total Pages244
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Literature, & Story
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy