SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 387
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३६४ : मध्यकालीन राजस्थान में जेनधर्म ४०. माणिक्य सुन्दरगणी : ये भी तपागच्छ से संबंधित थे । इन्होंने १४४४ ई० में देव कुलपाटक में " भवभावना" बालावबोध की रचना की । " ४१. जयसागरोपाध्याय :- ये खरतरगच्छ से सम्बन्धित थे । इन्होंने १४१६ ई० में जैसलमेर में " शान्तिनाथ जिनालय प्रशस्ति" रची । २ ४२. माणिक्य सुन्दर सूरि : ये अंचलगच्छ के मुनि थे । इन्होंने १४०६ ई० में देवकुलपाटक में "श्रीधर चरित्र" महाकाव्य की रचना की । १४२७ ई० में सांचौर में " गुणवर्म चरित्र" लिखा । ४३. सोमकु जर : ये भी खरतरगच्छ के मुनि थे । १४४० ई० में जैसलमेर में इन्होंने "संभव जिनालय प्रशस्ति" निबद्ध की ।४ ४४. जिन हर्षगणी : ये तपागच्छ से सम्बन्धित थे । इन्होंने १५वीं शताब्दी में चित्तौड़ में "रत्नशेखर कथा" की रचना की ।" ४५. जिनहंस सूरि ( १४६७ ई० - १५२५ ई० ) :- ये खरतरगच्छीय जिनसमुद्रसूरि के शिष्य थे। इनकी प्रमुख रचना १५१५ ई० में बीकानेर में रचित " आचारांग - सूत्र दीपिका " है । ४६. युगप्रधान जिनचन्द्र सूरि :-ये खरतरगच्छीय जिनमाणिक्य सूरि के शिष्य थे । ये बडलो निवासी व रोहड गोत्र के थे । इन्हें अकबर द्वारा युगप्रधान की उपाधि - दी गई थी। इनकी मुख्य कृति १५६० ई० में रचित "पौषध विधि प्रकरण टीका" है । ७ ४७. महोपाध्याय पुण्यसागर :- ये खरतरगच्छीय जिनहंस सूरि के शिष्य और १६वीं शताब्दी के प्रतिष्ठित विद्वान् थे । इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं—- जैसलमेर में १५८८ ई० में रचित "जम्बूद्वीप प्रज्ञप्ति सूत्रटीका", और १५८३ ई० में बीकानेर में रचित "प्रश्नोत्तरकषष्टिशत काव्य टीका" । ४८. दयारत्न : ये आद्यपक्षीय शाखा से सम्बन्धित मुनि थे । इन्होंने १५६९ ई० में "न्याय रत्नावली" रची ।" १. राजैसा, पृ० ७४-८२ । २. नाजैलेस, क्र० २११२, २१५४ । ३. राजैसा, पृ० ७२-८२ । ४. वही । ५. वही । ६. वही, पृ० ६७ । ७. वही । ८. जैसलमेर भण्डार की ग्रन्थ सूची, पृ० ४६ । ९. राजैसा, पृ० ७३ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002114
Book TitleMadhyakalin Rajasthan me Jain Dharma
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajesh Jain Mrs
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1992
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Art
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy