SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 383
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३६० : मध्यकालीन राजस्थान में जैनधर्मं २०. भट्टारक पमनन्दि :- ये प्रभाचन्द्र के मुख्य शिष्य थे और १३२८ ई० में भट्टारक बने । इन पर सरस्वती की असीम कृपा थी । कहा जाता है कि इन्होंने सरस्वती की पाषाण प्रतिमा को मुख से बुलवा दिया था इनका कार्यक्षेत्र चित्तौड़ मेवाड़, बून्दी नैनवा, टोंक, झालावाड़ आदि थे । ये संस्कृत के प्रकांड विद्वान् थे । । शास्त्र भण्डारों में इनकी कई रचनाएँ उपलब्ध होती हैं ।" इनमें से कुछ निम्न हैं"पद्मनन्दी श्रावकाचार", "अनन्तव्रतकथा ", " वर्धमान चरित्र" २ " द्वादशव्रतोद्यापन पूजा", "पार्श्वनाथ स्तोत्र", "नंदीश्वर भक्ति पूजा", "लक्ष्मी स्तोत्र", " वीतराग स्तोत्र", "श्रावकाचार टीका '3, "देवशास्त्र गुरुपूजा", "रत्नत्रय पूजा”, “भावना चौबीसी", "परमात्मराज स्तोत्र", "सरस्वती पूजा", "सिद्धपूजा", 'शांतिनाथ स्तवन", "जीरावला पार्श्वनाथ स्तवन", "भावना पद्धति" आदि । २१. तरुण प्रभाचार्य :- ये खरतरगच्छ से सम्बन्धित थे । इन्होंने १४ वीं शताब्दी में जैसलमेर में " जैसलमेर पार्श्व स्तवन" की रचना की" । २२. जिनवर्द्धन सूरि :- ये खरतरगच्छीय जिनराज सूरि के शिष्य और १५वीं शताब्दी के आचार्य थे। इनका कार्यक्षेत्र जैसलमेर और मेवाड़ था । इन्होंने “ सप्तपदार्थी टीका" १४१७ ई०, " वाग्भटालंकार टीका", "प्रत्येक बुद्धचरित्र", और " सत्यपुरमंडन महावीर स्तोत्र" की रचना की । २३. जिनभद्र सूरि : ये खरतरगच्छीय जिनराज सूरि के शिष्य थे । इन्होंने जैसलमेर, जालौर, देवगिरि, नागौर, पाटण, मांडवगढ़, आशापल्ली, कर्णावती, खंभात आदि स्थानों पर शास्त्र भण्डार स्थापित किये थे। इनकी प्रमुख कृतियाँ - " सूरि मंत्रकल्प", "शत्रु ंजय लघुमाहात्म्य", तथा कई स्तोत्रादि हैं । संस्कृत रचना " अपवर्ग नाममाला कोष" भी है । " इनकी एक अन्य २४. जघसागरोपाध्याय (१३९३ ई०-१४५८ ई० ) :- ये खरतरगच्छीय जिनराज सूरि के शिष्य थे । इनका कार्यक्षेत्र जैसलमेर, आबू, गुजरात, सिंघ, पंजाब व हिमाचल १. कासलीवाल, राजसा, पृ० १०३ । २. जैग्रप्रस, पृ० २१ । ३. वही, पृ० १४ । ४. राजेसा, पृ० १०२ । " ५. वही, पृ० ७२ । ६. वही, पृ० ६५ । ७. वही, पृ० ६६ । ८. जैग्रग्र, पृ० १६ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002114
Book TitleMadhyakalin Rajasthan me Jain Dharma
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajesh Jain Mrs
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1992
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Art
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy