SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 143
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२० : मध्यकालीन राजस्थान में जैनधर्म 39 वर्ष " सम्यक चरित्र यन्त्र " " की प्रतिष्ठा भी हुई । इनकी निषेधिका आँवा में है । १५१८ ई० के पश्चात् धर्मचन्द्र के काल में कई ग्रन्थों को प्रतिलिपियाँ तैयार की गई । १५३२ ई० में मूलसंघ के श्रावक तालू और वालमीता के द्वारा " सम्यक् दर्शन यन्त्र" और " षोडषकारण यन्त्र' का प्रतिष्ठा समारोह करवाया गया । १५३६ ई० में साह पासा और हेमा ने "अरहम-यन्त्र स्थापित करवाया । भट्टारक धर्मचन्द्र ललितकीर्ति और चन्द्रकीति के काल में अनेकों ग्रन्थों की प्रतिलिपियाँ मूलसंघ के श्रावकों ने तैयार करवाई | चन्द्रकीर्ति ने १५८४ ई० में साहमोका", साहकालू, साहचेला' और साहरत्ना' को उपदेशों से प्रेरित कर क्रमशः " सम्यक् दर्शन यन्त्र", " ऋणकार यन्त्र', 'करकंडु पार्श्वनाथ यन्त्र", और " दशलक्षण यन्त्र " की प्रतिष्ठा करवाई । यही नहीं, १५९१ ई० में थानसिंह ने पावापुरी में " षोडषकारण यन्त्र" की प्रतिष्ठा चन्द्रकीर्ति के उपदेश से करवाई । १५९१ ई० में ही चोखा ने अपने कुटुम्ब के साथ “सम्यक् चरित्र यन्त्र" और " सम्यक् ज्ञान यन्त्र" स्थापित करवाया । १० ( ख - २ ) नवीन संप्रदाय व पंथ : १. तारण पंथ या समैया पंथ - दिगंबर संप्रदाय में यह एक अमूर्तिपूजक वर्ग है । लोकाशाह की तरह इन्होंने भी मूर्ति पूजा की भर्त्सना की । यह पंथ तारण स्वामी के द्वारा प्रारम्भ किया गया । तारण स्वामी का जन्म १४४८ ई० और मृत्यु १५१५ ई० में हुई । तारणपंथी केवल अपने १४ शास्त्रों की पूजा करते हैं, अतः यह पंथ सिख अनुयायियों जैसा प्रतीत होता है । ये १४ शास्त्र तारण स्वामी ने स्वयं लिखे थे । इस पंथ के अनुयायी एक सरस्वती मन्दिर निर्मित करवा कर उसमें प्रतिमा के स्थान पर शास्त्रों को स्थापित करते हैं । इनका जाति भेद में भी विश्वास नहीं है तथा शूद्रों और मुसलमानों को भी इस पंथ में प्रवेश की अनुमति थी । तारण स्वामी का स्वयं एक १. जैइरा, अन्य लेख । २. वही, पृ० ८० । ३. वही, पृ० ८० । ४. वही, अन्य लेख । ५. वही, पृ० ८१ । ६. वही, पृ० ८१ । ७. वही, अन्य लेख । ८. वही, अन्य लेख । ९. वही, अन्य लेख । १०. वही, अन्य लेख । , Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002114
Book TitleMadhyakalin Rajasthan me Jain Dharma
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajesh Jain Mrs
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1992
Total Pages514
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Art
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy