SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 418
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ऐतिहासिक साहित्य वसन्तविलास : इस काव्य' में प्रसिद्ध अमात्य वस्तुपाल के जीवन चरित्र का वर्णन है । वस्तुपाल का कविमित्रों द्वारा प्रदत्त द्वितीय नाम वसन्तपाल था । यह एक ऐतिहासिक काव्य है जिसमें १४ सर्ग हैं । इसमें कुल मिलाकर १०२१ पद्य हैं जो अनुष्टुभमान से १५९६ हैं । प्रत्येक सर्ग के अन्त में कवि ने वस्तुपाल के. पुत्र जैत्रसिंह की प्रशंसा में एक वृत्त रचा है, जिसके अनुरोध पर उसने यह काव्य बनाया था । वस्तुपाल के समकालिक कवि द्वारा रचित होने से इसमें वर्णित घटनाओं की सचाई में सन्देह के लिए बहुत कम अवकाश है । गुजरात के इतिहास पर इस काव्य से निम्नलिखित तथ्यों की जानकारी होती है : ४०५ १. चौलुक्य वंश की ब्रह्मा के चुलुक जल से उत्पत्ति तथा मूलराज से लेकर भीम द्वितीय तक नरेशों का वर्णन । इसमें जयसिंह, कुमारपाल और भीम द्वितीय के सम्बन्ध में अपेक्षाकृत विस्तार से वर्णन है । २. बघेलाशाखा के अर्णोराज, उसके पुत्र लवणप्रसाद तथा उसके पुत्र वीरधवल का वर्णन कर किन परिस्थितियों में वस्तुपाल - तेजपाल की मंत्रिपद पर नियुक्ति हुई, इसका वर्णन है । " ३. वस्तुपाल के प्राग्वाट वंश का वर्णन तथा पूर्वज चण्डप, चण्डप्रसाद, सोम के वर्णन के बाद सोम के पुत्र अश्वराज ( वस्तुपाल के पिता ) और उसकी पत्नी कुमारदेवी का वर्णन । उनसे मल्लदेव, वस्तुपाल और तेजपाल ये तीन पुत्र हुए । ४. वस्तुपाल की मन्त्रिपद पर नियुक्ति से वीरधवल के राज्य की दिन-प्रतिदिन उन्नति होना । वीरधवल द्वारा लाट देश पर आक्रमणकर और खम्भात को छीनकर वहाँ वस्तुपाल को गवर्नर बनाना । वस्तुपाल द्वारा शासन व्यवस्था में सुधार तथा सम्पूर्ण धर्मों में समभाव । वस्तुपाल का काव्यप्रेम तथा कवियों के प्रति सम्मान । १. गायकवाड़ प्राच्य ग्रन्थमाला, बड़ौदा, १९१७; जिनरत्नकोश, पृ० ३४४. २. सर्ग १. ७५. ३. इस वर्णन का मिलान कीर्तिकौमुदी और सुकृतसंकीर्तन से कर सकते हैं । ४. यह वर्णन कीर्तिकौमुदी में वर्णित कथा का अनुकरण प्रतीत होता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002099
Book TitleJain Sahitya Ka Bruhad Itihas Part 6
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGulabchandra Chaudhary
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1998
Total Pages722
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Literature, Kavya, & Story
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy