SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 431
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४१४ मरुगुर्जर हिन्दी जैन साहित्य का बृहद् इतिहास बाद में शांतिनाथ के उदात्त चरित्र का चित्रण किया गया है। इसका प्रारम्भ इस प्रकार हुआ है-- सकल श्रेय वरदायिनी, मुनिवर वंदित जेह, जिन पद लक्ष्मी नितनमुं, आणी अधिक सनेह । यह रचना जैनकथा रत्नकोश भाग ८ में प्रकाशित है। लक्ष्मीसागर सूरि निर्वाण रास सं० १७८८ के कुछ ही पश्चात् रची गई है। आदि- श्री युगादि जिणवर तणा, पद प्रणमुं कर जोडि, भविमन वंछित पूरवा, कल्पतरू नी जोड़ि। तपगछ नायक जिनवरू श्री लक्ष्मीसागर सूरि; गुण तेहनां गास्युं घणां, आणी आनंद पूरि। इसमें लक्ष्मीसागर सूरि का सादर वंदन-स्मरण किया गया है। यह रास जैन ऐतिहासिक रासमाला भाग १ (सं० मोहनलाल दलीचंद देसाई) में प्रकाशित है।' चौबीसी सं० १७७८ से पूर्व महसाणा में लिखी गई । इसकी अंतिम पंक्तियाँ उदाहरणार्थ प्रस्तुत हैं - इम भुवनभासन दूरितनासन विमल शासन जिनवरा, भवभीति चूरण आसपूरण सुमतिकारण संकरा । में थुण्या भगते विविध जुगतें नगर महिसाणें रही, श्री सुमतिविजय चरण सांनिधि, रामविजय जयसिरी लही। २० विहरमान स्तवन का आदि-~ सुणि भवि प्राणी रे, श्री सीमंधर जिनध्यावो, प्रथम प्रभू विचरत विदेहे, गुण तस अहनिसि गावो । श्री सूमति सुगुरु सेवा शुद्ध मनथी करतां सुजस ऊपावो। वाचक रामविजय कहे जगमां जीत निसान बजावो। १. सम्पादक मोहनलाल दलीचन्द देसाई-जन ऐतिहासिक रासमाला भाग १ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002092
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1997
Total Pages618
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy