SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ऋषभदास कुमारपाल रास - ( ४६९९ कड़ी सं० १६७० भाद्र शुक्ल २ गुरु, खंभात) आदि - सकल सिद्ध चरणें नमु नमु ते श्री भगवंत; * नमु ते गणधर केवली, नमु ते मुनिवर संत, समरुं सरसती भगवती, समरां करे जे सार; हुं मूरष मति केलबु ते ताहारे आधार । रास में कवि ने अपने पूर्ववर्ती अनेक कवियों - लावण्य, लीबो, षीमो, हंसराज, वाछो, देपाल, माल, हेम, साधुहंस, समरो, सुरचन्द्र आदि का ससम्मान उल्लेख किया है । लेखक ने तपागच्छीय विद्वान् सोमसूरि का विशेष रूप से स्मरण किया है जिनका ग्रन्थ 'कुमारपाल' प्रस्तुत 'कुमारपालरास' का आधार है । इस रचना का ऐतिहासिक महत्त्व है क्योंकि इसमें जैनधर्म के उन्नायक गुजरात के प्रसिद्ध राजा कुमारपाल का चरित्र चित्रित है । रचनाकाल - "सोल संवत्सरि जाण वर्ष सीत्यरी, भद्रवा सुदि सुभ बीजा सारी, वार गुरु गुण भर्यो, राशि ऋषभइ कर्यो, श्री गुरु साथ बहु बुद्धि विचारी । " " इस रास के अंत में भी खंभात नगरी, संघवी सांगण का अन्य रासों की तरह वर्णन किया गया है । यह रास आनन्दकाव्यमहोदधि मौक्तिक आठ में प्रकाशित है । जीवविचारास - (५०२ कड़ी, सं० १६७६ आसो शुक्ल १५, खंभात ) आदि - सरस वचन द्यौ सारदा, तुं कवियण नी माय, तुं आवी मुझ मुख्य रमेय, मम चिंत्युं थाय । कवि ऋषभदेव का प्रायः वन्दन करता है यथा Jain Education International ५७ - जिणें ध्यान मति निर्मली सफल हुइ अवतार, आदिनाथ चरणें नमी कहिस्युं जीव विचार | इस रास में विजयानंद सूरि का उल्लेख हीर पट्टोधर के रूप में हुआ है। १. जैन गुर्जर कविओ भाग १ पृ० ४०९ - ५८; भाग ३ पृ० ९१६-२३ तथा भाग ३ खंड २ (प्रथम संस्करण) पृ० १५१७ और भाग ३ (द्वितीय संस्करण, पृ० २३-७९ । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy