SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 570
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५५१ सुमतिकीर्ति त्रैलोक्यसार चौपइ अथवा धर्मध्यान रास सं० १६२७, इसमें कवि ने रचनाकाल नहीं दिया है। इसमें भी गुरुपरंपरा दिखाते समय ज्ञान भूषण के पश्चात् प्रभाचन्द का उल्लेख है-- ज्ञानभूषण तस पाटि चंग, प्रभाचन्द वादो मनरंगि। त्रैलोक्यसार चौपई और धर्मध्यानरास एक ही रचना के दो नाम हैं न कि दो रचनायें हैं जैसा कि श्री नाहटा जी ने दर्शाया है, यथा-- सुमतिकीरति यतिवर कहि सार, त्रैलोक्यसार धर्मध्यान विचार । इसके प्रारम्भ में कवि ने लोक-अलोक का वर्णन इस प्रकार किया है-- सरसति सद्गुरु सेवु पाय, सुमतिनाथ पंचमो जिनराय, त्रैलोक्यसार ग्रंथ जोई कहुं तेह विचार सुणो तमे सहु । अलोकाकास मांहि छि लोक, अधो मध्य ऊर्ध्वइ छि थोक, द्रव्य छ भर्यो लोकाकास, अलोक मांहि केवल आकास । लोंकामत निराकरण चौपई सं० १६२७ चैत्र शुक्ल ५ रविवार को दादानगर में लिखी गई एक साम्प्रदायिक रचना है। इसका रचनाकाल इस प्रकार बताया है संवत सोल सतावीस कि चैत्र मास वसन्त, सुदिपक्षे पांचमी रचौ रच्यो रास महंत । इसमें लोकामत का खंडन है, यथा-- अणहिल्लपुर पाटण गुजरात, महाजन वसइ चउरासी न्यात, लघुशाखी ज्ञाते पोरवाड़ , लोको सोठि लिहा छि धाल । ग्रंथ संख्यानइ कारणो बढ्यो, जैनमति स बहु चिउभिड्यो। लोके लीन्हे कीधा भेद, धर्म तणा उपजाया छेद ।' इसमें भी गुरु परंपरा वही दी गई है, यथा-- ज्ञानभूषण पट्टितिलो प्रभाचन्दयतिराय, सुमति कीरति मुनिवर कहिरयणभूषणसविपाय । डा० कस्तूरचन्द कासलीवाल का कथन है कि सुमतिकीर्ति नामक . दो सन्त एक ही समय हुए, एक ज्ञान भूषण और दूसरे शुभचन्द्र के शिष्य थे। दूसरे सुमति कीर्ति को सकलभूषण ने उपदेश रत्नमाला १. जैन गुर्जर कविओ भाग २ पृ० १४४-१४७ (द्वितीय संस्करण) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy