SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 485
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४६६ काल इस प्रकार बताया है मरु-गुर्जर जैन साहित्य का बृहद् इतिहास थुणीय मइ' अ अणगारा, जपता जगि जय जय कारा, सोलह उगणोत्तरे आदि श्री सुवधिनाथ प्रसादि । श्री वगडी नयर मझारि, श्री संघ तणइ आधारि । आदि यह रचना उत्तराध्ययन के आधार पर की गई है। इसका प्रारम्भ देखिए- सहज सलूणा हो साध जी सेवीयइ, वसीय गुरुकुल वासोजी । सुणीय सखरी हो सीख सुहामणी, छूटी जाई भ्रमबासो जी । इसमें भी वही गुरुपरंपरा दी गई है जो सम्मेतशिखर तीर्थमाला में दी हुई है । केवल कवि ने अपना नाम उस क्रम में नहीं दिया परन्तु पूर्ण संभावना है कि यह उन्हीं की रचना होगी । विजयसेन सूरि-- आपका जन्म सं० १६०४ फाल्गुन शुक्ल ५ को मारवाड़ के नाडलाई ग्राम में ओसवाल वंशीय कम्माशाह की पत्नी कोडिमदे की कुक्षि से हुआ था । मूलनाम जयसिंह था; ११ वर्ष की अवस्था में विजयदानसूरि ने सूरत में दीक्षा दी और नाम नयविमल रखा । सं० १६३० में ये पट्टधर बने और नाम विजयसेन पड़ा । सम्राट अकबर ने इन्हें 'सवाई' विरुद प्रदान किया था । सं० १६७२ ज्येष्ठ कृष्ण ११ को खंभात में स्वर्गवास हुआ । इनकी एक रचना सुमित्ररास का उल्लेख जैन गुर्जर कविओ भाग १ पृ० ३०० पर श्री देसाई ने किया था किन्तु बाद में भाग ३ पृ० ८०१ पर उसे सुधार कर रचना का कर्त्ता ऋषभदास को बताया है । इसलिए इनकी किसी रचना का पता नहीं है । इनके व्यक्तित्व पर आधारित कई रचनायें हैं जिनसे इनके जीवन विवरण का पता लगता है जैसे विद्याचंदकृत विजयसेनसूरि निर्वाण रास आदि । इस रास का विवरण यथास्थान दिया जायेगा । १. जैन गुर्जर कविओ भाग १ पृ० ३०० (प्रथम संस्करण) और भाग ३ पृ० ८० (प्रथम संस्करण ) For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy