SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 370
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मानसागर ३५१ गुरुपरंपरा -- देवानन्द गछि गुरु जाणि श्री महेश्वर सूरि प्रगटप्रमाणि, तेह श्री गुरु पसाई करी, रच्यो रास मनि ऊलट धरी । ' माधवदास -- आपके पिता का नाम चारण सुखदेव था । आपने ' रामरासो' लिखा है जिसकी भाषा हिन्दी है । इसमें श्रीरामचंद्र का चरित्र वर्णित है । प्रारम्भिक पंक्तियाँ देखें ॐ ॐकार अपार अनन्त, अन्तरजामी जीव अनन्त, आप भगत वरदान अनन्त, अहं प्रणाम मनेव अनन्त । सरस्वती वंदना की भाषा देखिये - हंसा गमने ब्रह्माणी हंसारूप हंस आरूढ़ा, दंवर गुणवर वाणी, नध वाणी देवतभ्योनमं । कवि ने कृष्ण व्यास (द्वैपायन) वाल्मीकि, सुखदेव आदि का सादर स्मरण किया है । कुछ उदाहरण कृसन व्यास जामदेव कवि वाल्मीक सुखदेवअन, हा - रासो जस श्री राम से बदे विदुख सुखवेद, किव गरु सख्य अहं, भाव छंद गुणभेव । नट मरकट जिम नाचवे मंत्री मंत्र जेव, करणकुकवि जांणे कसो, रमसे किविसुं भेद | - सोरठा-वाचे जे वाखाण रातोपि श्री राम रस, लखियु दास कल्याण कथीयो माधवदास कवि । आप जैनेतर चारण राजस्थानी कवि हैं । मिश्रबन्धु विनोद में आपका कविता काल सं० १६६४ दिया गया है । कहिया तिम तमे कथे, हासणउ दुख सदेव । मानसागर – तपागच्छ के आचार्य बुद्धिसागर आपके गुरु थे । आपने "गुरु ( गुरुकुल वास) स्वाध्याय " ( १६ छप्पय ) विजयसेनसूरि के सूरिकाल में अर्थात् सं० १६५२ से ७२ के बीच लिखा । इसका आदि इस प्रकार है Jain Education International १. जैन गुर्जर कविओ भाग ३ पृ० ७३१ (प्रथम संस्करण ) भाग २ पृ० १५७-५८ (द्वितीय संस्करण ) २. वही, भाग ३ खंड २ पृ० २१४८ (प्रथम संस्करण ) ३. मिश्रबन्धु विनोद, पृ० ४०९ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy