SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 303
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २८४ - गुर्जर जैन साहित्य का बृहद् इतिहास सं० १६४८ महा शुद १० शनिवार को शील विषय पर प्रभावती चौपाई लिखी इसकी भाषा पर पंजाबी प्रभाव परिलक्षित होता है । उदाहरणार्थ निम्नलिखित पंक्तियाँ देखिये- दिन दिन प्रतन श्री गच्छनायक श्रीपत पटे भावंदा, साधु सुधर्मा ने गति चले, गुण छत्तीस सुहावंदा । आचारज चिरजीवो तेजसिंघ, चौरासी गछ- गुण गावंदा तास गच्छ थेवर अति उत्तम तपजप क्रिया-दिपावंदा | X X X कवि ने अपना संक्षिप्त परिचय इन पंक्तियों में दिया हैदिन-दिन प्रतपो श्री गुरु मेरा श्रीराजसिंघ मुनिंदा ॥९३ तास शिष्य निर्मल मति जाका मुनि फेरु जग भावंदा | तसु सुत लघु गुरु भाई परमा, शील तणा गुण गावंदा ॥ ९४ अर्थात् कवि के गुरु राजसिंह थे । कवि के पिता फेरु भी उनके शिष्य थे । इस प्रकार गृहस्थ जीवन के पिता फेरु वैराग्य जीवन में गुरुभाई थे । परमा ने यह गीत शील के माहात्म्य पर लिखा है । ' परमानन्द - खरतरगच्छीय पुण्यसागर के प्रशिष्य एवं जिनसुन्दर के शिष्य थे । इन्होंने सम्वत् १६७५ में 'देवराजवच्छराज चौपइ' की रचना मरोठ में की। श्री देसाई ने परमानन्द को खरतरगच्छीय जिनसागर सूरि शाखा के जीवसुन्दर का शिष्य बताया है । लगता है कि जिनसुन्दर की जगह जीवसुन्दर भ्रमवश लिख पढ़ लिया गया है, ' क्योंकि रचना का नाम हंसराज वच्छराज चौपइ ही लिखा है और रचनाकाल सम्वत् १६७५ - तथा स्थान मरोठ लिखा है । अतः काफी सम्भावना है कि उक्त दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हों और रचना के नाम में देवराज और हंसराज का हेरफेर हो गया हो । परमानन्द ( २ ) - तपागच्छीय आणंदविमलसूरि > श्रीपति > हर्षाणंद के आप शिष्य थे । आपने सं० १६५२ में 'हीरविजयसूरि निर्वाण' १. जैन गुर्जर कविओ भाग २ पृ० २४५-४६ (द्वितीय संस्करण ) और भाग ३ पृ० ७९१-९२ (प्रथम संस्करण ) -२. श्री अगरचन्द नाहटा - परम्परा पृ० ७२ ३. जैन गुर्जर कविओ भाग ३ पृ० ९७२ (प्रथम संस्करण ) और भाग ३ पृ० १८८ (द्वितीय संस्करण ) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy