SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 284
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६५ सुरसुन्दरी रास (सं० १६४६ जेठ शु० १३ ) इसमें नवकार मंत्र का माहात्म्य बताया गया है । यह भी आनन्दकाव्यमहोदधि में प्रकाशित है । इसके ३८ प्रतियों की सूचना श्री देसाई ने दी है अर्थात् यह अति - लोकप्रिय रचना रही हैं । इसकी दो पंक्तियाँ देखिये -जयसुन्दर आगे जिणे अकचित्त ध्यायो सो परमानंद पायो, सुरसुंदरी सतीओ समर्यो तब तसकष्ट गमायो । कवण सती सा हुइ सुरसुंदरी किम राख्यु तेणे शील, श्री नवकार मंत्र महिमाथे किम सा पामी सील । नलदमयंती अथवा नलायनरास ( सं० १६६५ पोष सुदी ८ - मंगलवार) यह रास माणिक्यसूरि विरचित नलायन ग्रन्थ पर आधारित है । इस सम्बन्ध में कवि ने लिखा है माणिक्यसूरि महायती तिणि करिउ नलायण ग्रंथ, नवरस पयोधि विरोलिवा करि थयुजे सुरमंथ । ग्रंथ विवरण ग्रंथ संख्या हवइ बौलु सुद्ध, दूहा श्लोक काव्य गाहा किद्ध, भाष्या छंद षोड दे, सहस्र तीनसई अठाव सतपांत्रीस श्लोक अनमान, हर्ष धरी सहु करयो गांन, अ संभलता शिवसुष होइ, ज्ञानवंत विचारो जोइ । ग्रंथ नलायन तु उद्धार नल चरित्र नवरस भंडार, वाचक नयसुंदर सुभभाव, अ तलि ओ षोडस प्रस्ताव | शील शिक्षारास - ( विजयविजया सेठानी कथा गर्भित ) सं० १६६९ भाद्रपद । इसमें सेठ विजय-विजया की कथा के माध्यम से शील की शिक्षा दी गई है । गिरनार उद्धार रास ( दधिग्राम में लिखी गई ), यह मुनि वालविजय द्वारा श्री देसाई की प्रस्तावना के साथ प्रकाशित है । इसके आदि की दो पंक्तियाँ प्रस्तुत हैं १. जैन गुर्जर कविओ पृ० १०२ २. वही, पृ० १०७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy