SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 283
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६.४. मरु - गुर्जर जैन साहित्य का बृहद् इतिहास अप्रतिबद्ध सभा मंहि जोय, कवि चतुराई निष्फल होय । जिम नारी सोले शृंगार, आगल विफल अन्ध भर्त्तार | इसके प्रारम्भ में भी संस्कृत भाषा में मंगलाचरण है और इसमें भी वही गुरुपरंपरा दी गई है जो यशोधर चौपइ में थी । इसकी अन्तिम पंक्तियाँ इस प्रकार हैं : अकमना आणी उल्हास, नयसु दर जाणी अ रास । जे नरनारी भणे सांभले, ते घर निश्चे अफलां फले । शत्रुञ्जय (सिद्धाचल) अथवा विमलगिरि उद्धाररास सं० १६३८ आसो सुदि १३. मंगलवार को अहमदाबाद में रची गई । रचनाकाल इस प्रकार बताया है सोल अडत्रीसे आशो मासे, शुदि तेरस कुजवार, अहमदाबाद नयर मांहे में गायो रे शत्रुञ्जय उद्धार के । यह भी आनन्दकाव्यमहोदधि में प्रकाशित रचना है । इसके कलश की दो पंक्तियाँ देखिये इम त्रीजग नायक मुगतिदायक, विमलगीरी मंडण धणी, उधार शेत्रुञ्जे सार गायो, सुणो जिण मुगति धणी । " प्रभावती ( उदायन) रास अथवा आख्यान (सं० १६४० आसो शुद ५ बुध विजापुर) आदि - प्रथमनाथ दाता प्रथम, जयगुरु प्रथम जुगादि, प्रथम जिणंद प्रथम नमु, जेणेकरी पुण्यादि । यह आख्यान उत्तराध्ययन के अठारहवें आख्यान पर आधारित है जिसमें प्रभावती और राजा उदायी का चरित्र चित्रित है । रचनाकाल और स्थान का विवरण देखिये षट् सत्तिरी विद्यापुरी वे, मइ रहीया चुमांसि, श्रीसंघ ने आग्रहे ऊलही जिनवीर बंदी उलासि । सोल च्यालिसी वरषि हरषे आसो पंजमी ऊजली, बुधवार अनुराधा नक्षत्रे प्रीतियोगे मनरुली । १. जैन गुर्जर कविओ भाग २ पृ० ९९ (द्वितीय संस्करण ) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy