SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 280
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ • नयसुन्दर सीस तास हरषि री, अहुकरी तवननी जोड़ि, उवझाय नयसागर भणइ, नित भणतां रे होइ मंगलीक कोडि कि भेट्यो श्री महावीर । नयरत्न शिष्य - ( बड़तपगच्छ ) आप बड़तपगच्छीय नयरत्न के शिष्य थे । इससे अधिक इनके सम्बन्ध में ज्ञात नहीं है । इनकी रचना 'प्रतिबोधरास' (८५ कड़ी) सं० १६३४ आसो सुदी १ मंगलवार को हालीसा में लिखी गई । इसका आदि इस प्रकार है सकल सरसति पयनमी मांगु वचन प्रकाश, सहि गुरुपाय पसाउलि गाऊं प्रतिबोध रास । गुरु - बड़तपछि मुनिवर सुणु पंडित नयरत्न दख्य, तासतणी अनुमति लही, रास करिउ मन हरख्य । रचना समय - सोल चुत्रीसा संवछरि अश्वन मास अतिसार, चंद्रोदय तिथि ऊजली रूयडु भृगुवार | थोड़ी मति कर जोड़ि करि आणि मनि उछाहि, २६१ रास कीउ प्रतिबोध गाम हालीसा मांहि । " भणु गुणु हीfs धरु, आणु अति उल्हास, सारधि सोधि मंदिरि घणी, मंगलीक घरि तास । इसकी भाषा कमजोर है, दख्य, हरख्य, रधि आदि शब्द इसके प्रमाण हैं । नयसुन्दर - वड़तपगच्छीय भानुमेरु गणि के शिष्य थे । भानुमेरु के गुरु का नाम धनरत्न सूरि था । नयसुन्दर समर्थ कवि और विद्वान् उपाध्याय थे | आप गुजराती, हिन्दी के अतिरिक्त प्राकृत, संस्कृत और उर्दू के भी जानकार थे । आपने मरुगुर्जर भाषा में पर्याप्त साहित्य लिखा है | 'आनन्द काव्य महोदधि' मौक्तिक छह में आपकी प्रसिद्ध रचनायें - रूपचंद कुँवर रास, नलदमयंती रास तथा शत्रुंजय उद्धार रास छपी है । इस ग्रन्थ की प्रस्तावना में श्री देसाई ने कवि का जीवनवृत्त भी दिया है । यशोधरनृप चौपाई, प्रभावती ( उदायन) रास, सुरसुन्दरी रास, शीलशिक्षारास, गिरनार उद्धार रास, आत्मप्रतिबोध १. जैन गुर्जर कविओ भाग २ पृ० १६२-६३ (द्वितीय संस्करण ), भाग ३ पृ० ७३५-३६ (प्रथम संस्करण) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy