SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 184
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जयविजय अन्त--सकल कल्याणनिवास गेह, अनि सुन्दर सोहइ । सिरि कल्याणविजय वाचक प्रति, दीठइ मन मोहइ । तास सीस जयविजय भणई ओ पुरु मनह जगीस, सिरि विजयसेन सूरीसरु प्रतिपउ कोडि वरीस 1 इस रचना में हीरविजयसूरि के विशेष पुण्य कार्यों का सादर उल्लेख किया गया है । यह ऐतिहासिक गुर्जर काव्य संचय की क्रमसंख्या २२ पर प्रकाशित है । इससे पूर्व हीरविजय सलोको और हीरविजयसूरि निर्वाणरास नामक हीरविजयसूरि से सम्बन्धित रचनायें भी उक्त संग्रह में संकलित हैं । उक्त तीनों रचनाओं से हीरविजयसूरि और उनके समय की प्रमुख घटनाओं पर पूरा प्रकाश पड़ता है। हीर जी की तपश्चर्या, सत्यभाषण, उपवास, योगाभ्यास आदि सद्वृत्तियों का वर्णन किया गया है । उनकी शिष्य संख्या, ग्रन्थ रचना, विम्ब प्रतिमास्थापन, संघयात्रा, तीर्थाटन का भी व्यौरा मिलता है । इस दृष्टि से इस रचना का ऐतिहासिक महत्व है । कल्याणगणि नो रास में लेखक ने गुरु कल्याणविजय गणि का गुणानुवाद किया है । इसका प्रारम्भ इस प्रकार हुआ है-सकल सिद्धिवरदायको सजयो रिषभ जिणंद, भारत सम्भव भविअ जण, बोहण कमल दिणंद । शांति जिणेसर मनि धरुं शिवकर त्रिजग मझारि सिद्धि बधू वरवा भणी, वरीओ संजमभार । ' अन्त में अकबरर - हीरविजय मिलन की चर्चा भी की है यथाश्री हीरविजय सूरी राजीओ, कलियुग जुगह प्रधान रे, साहि अकबर राजणि बुझवी, दीधु जीव अभयदान रे । रचनाकाल - संवत सोल पंचावन, वत्सर आसो मास रे । शुद्ध पख्य पंचमि दिने, रचीओ अनोपम रास रे । १६५ सम्मेत शिखर रास या पूर्वदेश चैत्य परिपाटी - इसमें विजयदेव सूरि के समय मथुरा के संघवी द्वारा निकाली गई संघयात्रा का वर्णन है । यह संघयात्रा मथुरा से चलकर पाटलीपुत्र, राजगृही आदि होती हुई जौनपुर के रास्ते अयोध्या होती पुनः मथुरा जाकर सम्पन्न हुई थी । रचनाकाल इस प्रकार बताया है १. जैन गुर्जर कविओ भाग २ पृ० २९० (द्वितीय संस्करण); भाग १ पृ० ३२० (प्रथम संस्करण ) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy