SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 178
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जयचंद न्यान गुणनिधि सुगुरु विख्यात, श्री रायचंद सूरीसरु सकलसार गुण देह भूषित । तासु तणा गुण वर्णव्या पासनाह सुप्रसादि सोभित । ' आपकी दूसरी रचना रायचन्द सूरि गुरु वारमास श्री रायचन्द सूरि पर ही आधारित है । यह भी 'ऐतिहासिक रास संग्रह' में प्रकाशित है । प्रारम्भिक पंक्तियों में रायचंद के माता पिता और इनकी दीक्षा आदि का वर्णन है । इसके बाद आषाढ़ से प्रारम्भ करके एक एक ढाल ओर दोहा कहा गया है । जैसे वर्षा का प्रारम्भ होने पर उनकी बहिन संपूरा समझाकर कहती है परदेस पंथी गेह आवइ तुम्हें विलसउ सुख्य अगाह रे सम्पूरा भाई इम वीनवइ रे, ओ अम्ह वचन प्रतिपालिरे बंधव जी । बहिन द्वारा गाया गया यह बारहमासा विचित्र लगता है । २८ ढाल में चैत्र का वर्णन करती हुई वह कहती है- चैत्र इति नाग पुन्नाग चंपक सहकार कलिकावर्त, कामी ति रामास्यउं गाई बनकेलि रस पूरंति । धनसार लाल गुलाल सुन्दर मृगनाभि वास सुहंति, इम विषय सुखरस भोगवउ पूरउमननी खंति रे बंधव जी । २ बहिन के द्वारा भाई से इस प्रकार के उद्दीपनों का वर्णन अस्वाभाविक लगता है । यह रचना 'प्राचीन मध्यकालीन बारमासा संग्रह भाग १ में भी प्रकाशित है । इसका प्रारम्भ इस प्रकार हुआ हैआदि - सुन्दर रूप सुजाणवर सोहग मंगलकार, मनमोहन जिओ वल्लहओ परतषि सुर अवतार । अंत - श्री रायचंद सूरीसर जे सम्पइ नरनारि, गणि जयचंद इम उच्चरइ तसु हुइ जय जयकारि । १५९ लगता है कि इस रचना के समय तक जयचन्द सूरि नहीं बल्कि केवल गणि ही थे अर्थात् यह रचना सं० १६७४ के पूर्व ही हुई होगी । आपकी तीसरी कृति पार्श्वचन्द्र सूरिना ४७ दोहा पार्श्वचन्द्र की स्तुति में लिखी लघु कृति है । इसके अन्तिम दो छन्द नमूने के रूप में १. ऐतिहासिक रास संग्रह पृ० २९-३० २. ऐतिहासिक जैन रास संग्रह पृ० ७९ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002091
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1993
Total Pages704
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy