SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 546
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ૨૪ - गुर्जर जैन साहित्य ५२९ 'धम्मिलरास' को श्री मो० द० देसाई ने सं० १५९१ की रचना बताया है । इस रास में रचनाकाल इस प्रकार दिया गया है : 'संवत् चन्द्रनिधान वली तिथि सिउं करी अ प्रधान, नोस मास शुदि सार, वली पडवे आदित्यवार ।' इसमें कवि ने अपनी गुरु परम्परा के अन्तर्गत रत्नशेखर, लक्ष्मीसागर, सुमतिसाधु हेमविमल और अपने गुरु सौभाग्यहर्ष का सादर स्मरण किया । भाषा के नमूने के लिए आरम्भ की कुछ पंक्तियाँ यहां दी जा रही हैं: 'सरसति मझ मति दिउ धणी, आणी अंग उछाह, पय पंकज सेवई सदा, जेहनई सुरनर नाह । आदि संति श्री नेमि जिन, प्रगट पास जिनचन्द, सयल ऋषि मंगल करण प्रणमुं वीर जिणंद | 2 'श्रेणिकरास' प्रकाशित रचना है । इसे अहमदाबाद से शा० छोटालाल मगनलाल ने प्रकाशित किया है । रचनाकाल इस प्रकार कहा गया है : -: 'भुवन आकाश हेमकर कलाओ मा० संवत हि नाण, भाद्रवा सुद सोहामणि ओ मा० पडवे चडयो प्रमाण । यह रास कुमारपाल द्वारा स्थापित कुमारगिरि नगर में लिखा गया । इसमें मगध के प्रसिद्ध सम्राट विम्बसार (श्रेणिक) का आख्यान वर्णित है । कवि ने इसे रसाल कहा है और रचना को भरसक सरस बनाने का प्रयास भी किया है । भाषा और काव्यशैली के उदाहरणार्थ अन्तिम चार पंक्तियाँ देखिये : 'सुणी जे नरनारी गायसे ओ मा० सुणसे आणि रंग, ने सुख संपदा पामसे ओ मा० भोग भलीपरे चंग ज्यां लगे मेरु महीधर ओ मा० ज्यां लगे शशधर तार, त्यां लगे रास चिरन्जय ओ मा० नित्य मंगल जयकार । * १. श्री देसाई - जै० गु० क० - भाग ३, पृ० ६४९, भाग १, पृ० १८६ २. श्री देसाई - जे० गु० क०- भाग ३, पृ० ६४९ ३. वही, पृ० १८५ ४. वही Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002090
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1989
Total Pages690
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy