SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 373
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३५६ मरु- गुर्जर जैन साहित्य का बृहद् इतिहास श्री कनक तिलकु सुसीस सुन्दर लिक्खीविनय मुणीसरो, तसु सीस गणि क्षान्तिरंगि पभणइ हवइ दिनदिन सुहकरो ।" गजराज (पंडित) - - आपकी रचना 'हीरविजय सूरिना बारमास' (सं० १५९६ फाल्गुन) प्रसिद्ध तपा० आचार्य हीरविजयसूरि के चरित्र पर आधारित एक बारहमासा है । इसमें बारहमासों का वर्णन किया गया है । प्रत्येक महीने का वर्णन सुखद एवं दुखद परिस्थितियों के अनुसार उद्दीपन विभाव के रूप में करने की परिपाटी जैन साहित्य में काफी पुराने समय से प्रचलित है । प्रस्तुत बारहमासे में भी उसी पद्धति का अवलम्बन करके आ० हीरविजयसूरि का गुणानुवाद किया गया है । कार्तिक मास का वर्णन करता हुआ कवि लिखता है : '—— 'कारतक मासे आवीओ, भावीओ सखे परिवार रे, अनुमति दीधी बेनडी, लेवा ते संजमभार रे । श्री विजयदान सूरि ने हाथें ते पाटण नयर मझार रे, संवत् १५ छनूओ करतग बीजे मास रे । करजोडी गजराज पंडित भणे, वरतो ते जयजयकार रे, विमलाही बेनी ओम वीनवे | 2 इसकी भाषा में कारक चिह्न ने, नू और ओम आदि प्रयोगों से पता चलता है कि कवि की भाषा पर गुर्जर का प्रभाव अधिक है । इसके प्रारम्भ की कुछ पंक्तियाँ देखिये : सरसती भगवती वरसती, वाणी दीओ रसाल, वीणा पुस्तक धारिणी, कवि जन दीओ अधार । कर जोड़ी गजराज पंडित भणे, वार जा सुभवेल, तास तणो ऊसाऊले, आज करूँ रंगरेल । " काव्यत्व की दृष्टि से रचना सामान्य कोटि की है । गजराज जी ने स्वयम् को सर्वत्र 'पंडित' उपाधि रचना में गुरुपरम्परा नहीं दी है, से संयुक्त करके ही नाम दिया है । गजलाभ -- अंचलगच्छीय थे । आप १६वीं शताब्दी के अन्तिम और १७वीं शताब्दी के प्रथम चरण के कवि थे । आपकी प्रथम रचना बारव्रत १. श्री प्रेमसागर जैन -- हिन्दी जैन भक्ति काव्य और कवि पृ० ९६ २. श्री मो० द० देसाई - जै० गु० क० भाग १ पृ० १७१ ३. वही Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002090
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1989
Total Pages690
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy