________________
६८
तीर्थों का विभाजन
आन्ध्रप्रदेश एवं केरल आदि प्रांतों में अवस्थित हैं । ग्रन्थकार ने तीर्थों का कोई भी वर्गीकरण नहीं किया है। न तो उन्होंने तीर्थों का कल्याणकक्षेत्र, सिद्धक्षेत्र और अतिशयक्षेत्र आदि में विभाजिन किया है और न ही उनको भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही रखा है। चकि ग्रन्थकार द्वारा उल्लिखित तीर्थ प्रायः सम्पूर्ण भारतवर्ष में हैं और व छ तीर्थों को वे स्वयं उनकी भौगोलिक स्थिति, यथा-अमुक तीर्थ पूर्व देश में स्थित है, अमुक पश्चिम देश में, अमूक दक्षिण देश में है; आदि बतलाते हैं, अतः सुविधा के लिये उन्हें निम्नलिखित विभागों में बांटते हुए वर्णक्रमानुसार उनका अध्ययन प्रस्तुत किया गया है
१-उत्तर भारत- उत्तरप्रदेश २-पूर्व भारत- बिहार, बंगाल और उड़ीसा ३-मध्य भारत- मध्यप्रदेश ४-पश्चिम भारत- राजस्थान और गुजरात ५-दक्षिणापथ एवं
दक्षिण भारत- महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, कर्णाटक और
केरल
१-उत्तर भारत
इस विभाग के अन्तर्गत वर्तमान उत्तरप्रदेश में स्थित तीर्थों का अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। इनकी वर्णक्रमानुसार सूची इस प्रकार है
१-अयोध्या २-अहिच्छत्रा ३-काम्पिल्य ४-कौशाम्बी ५--चन्द्रावती ६-प्रयाग ७-मथुरा ८-रत्नवाहपुर ९-वाराणसी १० -विन्ध्याचल
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org