SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 753
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वीर सम्वत् १००० से उत्तरवर्त्ती प्राचार्य ] कृष्ण ऋषि विपुल चल-अचल सम्पत्ति, ऐश्वर्य, ऐहिक सुखोपभोग, पुत्र, कलंत्र, परिवार घर-द्वारादि सभी प्रकार के सांसारिक मोह-ममत्व को नागराज द्वारा छोड़ी जाने वाली केंचुल के समान एक ही झटके में छोड़ छिटका कर राव कृष्ण ने क्षत्रियोचित साहस का परिचय दिया । संयम ग्रहण करते ही वे राव कृष्ण से कृष्णर्षि बन अपने गुरु के पदचिन्हों पर चलते हुए घोर तपश्चरण पूर्वक वे अहर्निश ज्ञान-ध्यान की आराधना में, अध्यात्मरमरण में लीन रहने लगे । [ ६६५ इस प्रकार ६ मास तक विशुद्ध संयम की पालना कर कृष्णषि अपने मानव जीवन को अन्तिम समय में सफल कर स्वर्गस्थ हुए । कालान्तर में खिम ऋषि भी ६० वर्ष की संयम साधना के पश्चात ६० वर्ष की आयु पूर्ण कर स्वर्गवासी हुए । इन महर्षियों के जीवनवृत्त से अन्तर्मन में विश्वास होता है कि चैत्यवासी आदि विभिन्न परम्परात्रों में भी स्व-पर-कल्याणकारी अनेक महापुरुष समय-समय पर हुए हैं । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002073
Book TitleJain Dharma ka Maulik Itihas Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHastimal Maharaj
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year2000
Total Pages934
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Story, & Parampara
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy