SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५६ संधि (५) भर कैद में रहने की सजा मिली है। उसने कल अपने मुकदमे की अपील की है । इकरारनामा पढकर मन प्रसन्न हुआ। अदालत में जाने से समय और धन की हानि होती है । न्यायालय का फैसला किसके पक्ष में हुआ ? धातु का प्रयोग करो वह यहां बैठना नहीं चाहता है । जो अधिक सोता है वह समय को खोता है। वर्षा अधिक होने से इस वर्ष अधिक नीपजेगा। यह लडका वृक्ष से कूदता है । दूसरों का सुख देखकर बह मन में क्यों दु:ख पाता है ? वह आकाश को भी छेदता है। बिना विचारे काम करने वाला अंत में क्लेश पाता है । वह परीक्षा में कहां बैठेगा ? अव्यय का प्रयोग करो __सोहन दिन रात परिश्रम करता है। गुरु से विमुख नहीं होना चाहिए। यहां से आगे एक कुंआ है । आपका चेहरा मेरे भाई के समान है। वह प्राय: दिन में सोता है। इसका विद्यालय मेरे विद्यालय से भिन्न है । प्रश्न १. व्यंजन संधि किसे कहते हैं ? २. अंतिम व्यंजन को अनुस्वार करने वाला कौन-सा नियम है ? उसके तीन उदाहरण दो। ३. पद के अंत में म् को अनुस्वार करने वाला कौन-सा नियम है ? आगे स्वर हो तो उसका क्या रूप बनता है ? दो-दो उदाहरण दो। ४. न, ङ, य और ण इनके आगे व्यंजन हो तो इन को क्या आदेश होता है ? ५. नीचे लिखे शब्दों का प्राकृत रूप बताओ-.. __ संस्कारः, किंशुकः, त्रिशत्, संस्कृतं, विष्वक्, कांस्यम्, । ६. किस नियम से अनुस्वार का आगम होता है ? और किस स्वर के बाद होता है ? उदाहरण देकर स्पष्ट करो। ७. वह कौन-सा नियम है जिसके कारण अनुस्वार का व्यंजन हो जाता है ___ और बताओ कहां कौन-सा व्यंजन होता है ? ८. नीचे लिखे शब्दों के प्राकृत शब्द लिखो-. कचहरी, जज, वकील, दफ्तर, वादी, प्रतिवादी, गवाही, अपील, जामिनदार, जमानत, अर्जी, मुकदमा, घुस, सजा, बयान, अदालत, इकरारनामा, अनुवाद, जिस पर दावा किया गया हो, घूस लेकर कार्य करने वाला। ६. निबज्ज, अवसीय, उक्कुद्द, छिद, निवेस और किलिस्स, धातु के अर्थ बताओ। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy