SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 434
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मागधी भाषा ४१७ गुरु की शरण में आ गया हूं)। (१६) अय्य तुए सुस्टु कडे (आज तुमने अच्छा किया)। (१७) कस्टे आअडे वि शे शत्तुशलणं न गश्च दि (कष्ट आने पर भी वह शत्रु की शरण में नहीं जाता है) । (१८) शे कोस्टागालं पेस्कदि (वह कोष्ठागार को देखता है)। (१६) यधा शे तत्थ गमिश्शं तधा हगे आगमिश्शं (जब वह वहां जाएगा तब मैं आऊंगा)। (२०) तुए कधं हसिदु (तुम कैसे हंसे) ? (२१) शे णलं शग्गं गाहदि (वह मनुष्य स्वर्ग जाता है) । (२२) हगे गामान्तलवाशी म्हि (मैं गाम में रहने वाला हूं)। मागधी में अनुवाद करो __ यह नर क्या पूछता है ? पुरुष क्या चाहता है ? कष्ट सहन कर वह स्वर्ग में जाएगा । आज वह उसके घर आएगा। तुम क्या जानते हो? वह मनुष्य कहां जाएगा? (वञिश्शं) ? दुर्जनों का कार्य मैं नहीं करूंगा (करिश्शं)। वह अभी (शम्पदं) मद्य नहीं पीएगा। वह केवल (णवल) घरवासी है । मैं धर्म की शरण में जाता हूं । उसकी अवज्ञा कौन करेगा ? धनंजय पुण्यवान् है । हंस पूर्व कर्मों का फल पूछता है। कौन उछलता है ? तुमने अच्छा किया। क्या अन्य मनुष्य भी ऐसा करेंगे? सामान्य मनुष्य भी आचार्य को जानता है ? क्या उसका पुण्य निष्फल होगा ? जब जब वह हंसता है तब तब मैं उसकी अवज्ञा करता हूं। मैं उसकी जाति (यादि) नहीं पूछंगा। तुम्हारे कर्मों का फल किसके पास जाएगा? . प्रश्न १. मागधी में द्य, ज और य को क्या आदेश होता है ? २. र, स और श को मागधी में होने वाले आदेशों के एक-एक उदाहरण दो। ३. मागधी में क्त्वा प्रत्यय को कौन सा प्रत्यय आदेश होता है ? दो __उदाहरण दो। ४. क्त प्रत्ययान्त शब्दों को सि प्रत्यय परे होने पर क्या आदेश बनता है ? ५. आम् प्रत्यय को क्या आदेश होता है ? ६. मागधी में हृदय के लिए क्या शब्द प्रयोग में आता है ? ७. व्रज्, तिष्ठ, प्रेक्षा और चश् धातुओं को मागधी में क्या आदेश होता ८. ट्र, ष्ठ, न्य, ण्य, ज्ञ और ज शब्दों को किस नियम से क्या आदेश होता है ? एक-एक उदाहरण दो। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy