SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 313
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८० द्वन्द्व समास शब्द संग्रह (स्त्री वर्ग ४) पनिहारी—पाणिअहारी नटी-नडी गंधद्रव्य चुनने वाली-गंधिआ दूती-~-अंतीहारी फूल चुनने वाली-अंबोच्ची दासी–दासी ज्योतिषी की स्त्री-गणई धीवर की स्त्री-धीवरी नौकरानी-दुल्लसिआ (दे०) धनी की स्त्री-धणपत्ती, धणमंती पान बेचने वाली-डोंगिली (दे०) अध्यापिका-उवज्झायणी बच्चों को खेलकूद कराने वाली--किड्डाविया विशाल (उदार)-उराल (वि) जन्मपत्रिका-जम्मपत्तिया भक्ति-भत्ति (स्त्री) कृपापात्र-किवापत्तं धातु संग्रह पणच्च-नत्य करना पणिवय-नमन करना, वंदन पणय-स्नेह करना करना पणाम-नमाना पणिहा-ध्यान करना, एकाग्र पणाम-उपस्थित करना चिंतन करना पणास-नाश करना पणोल्ल-प्रेरणा करना पण्णा-प्रकर्ष से जानना पण्हअ--झरना, टपकना जिसमें सब पद प्रधान हों तथा जिसके विग्रह में च, अ या य शब्द का प्रयोग होता हो उसे द्वन्द्वसमास कहते हैं। इसके दो भेद हैं-(१) इतरेतर (२) समाहार। (१) इतरेतर-जिसमें पृथक्-पृथक प्रत्येक शब्द का समान महत्त्व होता है उसे इतरेतर द्वंद्व कहते हैं। इसमें प्राकृत में बहुवचन ही आता है। लिंग अंतिम शब्द के अनुसार होता है। नेत्तं अ नेत्तं य त्ति - नेत्ताई माआ च पिआ य इत्ति - पिअरा सासू य ससुरो य इत्ति= ससुरा Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy