SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 273
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६९ ... भूतकालिक प्रत्यय शब्द संग्रह (शरीर के अंग-उपांग २) ... मुंह-वयणं, मुहं जीभ-जीहा, रसणा दांत-~दसणो, दंतो ओठ- अहरो, ओट्ठो ठोडी-चिबुकं कंठ---कंठो कंठमणि----अवडू, किआडिआ गाल-कवोलो, गल्लो कंधा-अंसो कांख-कक्खो, भुअमूलं दतवन --दंतसोहणं केंद्र-किदियं फुनसी---फुडिया तिल-तिलो जूं-जूआ स्वर-सरो गले का—गलिच्च (वि) धातु संग्रह पगड्ढ-खींचना पघंस-फिर-फिर घसना पगल-झरना, टपकना पघोल-मिलना, संगत करना पगिण्ह----ग्रहण करना पचाल-खूब चलाना पच्चक्खीकर-~साक्षात् करना पच्चक्ख-त्याग करना पगिज्झ -- आसक्ति का प्रारंभ करना ईर---गमन करना भूतकाल ....... प्राकृत में भूतकाल का कोई भेद नहीं है। अनद्यतन, भूतमात्र और परोक्ष इन तीनों भूतकालिक अर्थों में एक समान प्रत्यय होते हैं । नियम ६०२ (सी ही ही भूतार्थस्य ३३१६२) स्वरान्त धातुओं से भूतार्थ में विहित प्रत्ययों को सी, ही और हीअ आदेश होते हैं। भूतकालिक प्रत्यय 4 एकवचन, बहुवचन . प्रथम पुरुष सी, ही, होम ) होसी, होअसी मध्यम पुरुष. सी, ही, हीअ. होही, होअही .- (अभवत्, अभूत, उत्तम पुरुष सी, ही, हीअ ) होहीअ, होअहीअ बभूव नियम ६०३ (व्यंजनादीमः ३३१६३) व्यंजनांत (अविकरण वाली) धातुओं से भूतार्थ में विहित प्रत्ययों को ईअ आदेश होता है। FEE Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy