SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्राकृत वाक्यरचना बोध ६. प्राकृत में धातुओं का एक ही गण होता है । संस्कृत की तरह दस गण नहीं होते हैं । अन्य गणों की धातुएं भ्वादि गण की तरह ही चलती हैं। गणों के रूपों से सीधा प्राकृत करने से कहीं-कही भी हैं । जैसे - शृणोति - सुणोइ । पर रूप मिलते वर्तमान काल के धातु के प्रत्यय २४४ प्रथमपुरुष मध्यमपुरुष उत्तमपुरुष एकवचन इ, ए सि, से मि, इत्था, ह मो, मु, म उत्तमपुरुष के ए प्रत्यय का प्रयोग बहुत कम मिलता है, केवल आर्ष प्राकृत में होता है । प्रत्ययों से होने वाले धातु के रूप नीचे नियमों में स्पष्ट हैं इसलिए अलग से नहीं दिए जा रहे हैं । नियम ५७६ ( व्यञ्जनाददन्ते ४।२३६) व्यञ्जनान्त धातु के अंत में अकार का आगम होता है । वसइ, पढाइ, भमइ । नियम ५८० (स्वरादनतो वा ४।२४० ) अकारान्त धातु को छोड शेष स्वरान्त धातुओं के अंत में अकार का आगम विकल्प से होता है । पाइ, पाअइ । होइ, होअइ । बहुवचन न्ति, न्ते. इरे ए नियम ५८१ (त्यादीनामाद्यत्रयस्याद्यस्येचेची ३।१३६ ) परस्मैपद और आत्मनेपद के त्यादि विभक्तियों के प्रथमपुरुष के एकवचन ( तिप्, ते) प्रत्ययों को इच् (इ) और एच् (ए) आदेश होते हैं। हसइ, हसए ( हसति ) वह हसता है । नियम ५५२ ( बहुष्वाद्यस्य न्ति न्ते इरे ३ । १४२ ) प्रथमपुरुष के बहुवचन (अन्ति, अन्ते) प्रत्ययों को न्ति, न्ते, इरे आदेश होते हैं । हसंति, हसंते, हसिरे ( हसत:, हसंति ) वे दोनों या वे हंसते हैं । नियम ५८३ ( द्वितीयस्य सि से ३ | १४० ) मध्यमपुरुष के एकवचन ( सिप, से) प्रत्ययों को सि ओर से आदेश होते हैं । हससि, हससे ( हससि ) तू हंसता है । Jain Education International नियम ५८४ ( अत एवंच से ३ | १४५ ) त्यादि प्रत्ययों के प्रथमपुरुष के एकवचन में ए और से प्रत्यय कहा है वह अकारान्त धातुओं से ही होता है, अन्य स्वरान्त धातुओं से नहीं । हसए, इससे । करए, करसे । नियम ५८५ ( मध्यम स्येत्था हचौ ३ | १४३ ) मध्यमपुरुष के बहुवचन (थ, ध्वे ) प्रत्ययों को इत्था और हच् (ह) आदेश होते हैं । हसित्था, हसह ( हसथ:, हसथ ) तुम दोनों या तुम हंसते हो । नियम ५८६ ( तृतीयस्य मिः ३।१४१ ) उत्तमपुरुष के एकवचन For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy