SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 579
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विषरोगाधिकारः । । (१८६) अवदरणातिशोफबहुपादगुरुत्वरुजा। विषयुतपादुकायपकृताश्च भवेयुः ॥ १६ ॥ भावार्थ:-विषयुक्तमुकुट, शिरोऽवलेखन [ कंघा आदि ] आदि व्यवहार में आनेपर माला के विष के सदृश लक्षण प्रकट होते हैं। विषयुक्त पादुका [ खडाऊ जूता आदि ] के पहरने से पाद फट जाते हैं, सूजन हो जाती है, पाद भारी पीडा से संयुक्त ब स्पर्शज्ञान शून्य हो जाते हैं ॥ १६ ॥ वाहननस्यधूपगतविषलक्षण. गजतुरगोष्ट्रपृष्ठगतदुष्टविषेण तदा-। ननकफसंस्रवश्व निजधातुरिहोरुयुगे (१) ॥ गुदवृषणध्वजेषु पिटकावयथुप्रभवो । विवरमुखेषु नस्यवरधूपविषेऽस्रगतिः ॥ १७ ॥ ... भावार्थ:-हाथी, घोडा व ऊंठ के पीठपर विषप्रयोग करनेसे, उन सवारीयों के मुंह से कफ का स्राव होता है (आंखे लाल होती है) और धातु स्राव होता है । उन पर जो सवारी करते हैं उन के दोनों ऊरू में गुदा अण्डकोष में फुन्सी व सूजन हो जाती हैं। विषयुक्त नस्य व धूम के उपयोग से स्रोतों ( मुख नाक आदि ) से रक्त बहता है और इंद्रिय विकृत होते हैं ॥ १७ ॥ अंजनाभरणगतविषलक्षण. विकृतिरथेंद्रियेषु परितापनमश्रुगति-। विषबहलांजनेन भवति प्रबलाध्यमपि ॥ विषनिहतप्रभाणि न विभांत्यखिलाभरणा-। न्यतिविदहन्त्यरूंष्यपि भवंति तदाश्रयतः ।। १८ ॥ भावार्थ:-विषयुक्त अंजन के उपयोग से आंख में दाह, अश्रुपात, व अंधेपना भी आजाता है । विषसे दूषित आभरण उज्वल रूप से दिखते नहीं ( जैसे पहिले चमकते थे सुंदर दिखते थे वैसे नहीं दिखते ) और वैसे आभरणोंको धारण करनेसे उन अवयवोमें जलन होती है और छोटी २ फुन्सी पैदा होती हैं ॥ १८ ॥ १ इंद्रियोंमें विकृति नस्य व धूमप्रयोग से होती है। क्यों कि अंजन के प्रयोगसे केवल आंखोमें विकार उत्पन्न होता है अन्य इंद्रियों में नहीं । ग्रंथांतर में भी लिखा है। " नस्यधूमगते लिंगमिंद्रियाणां तु वैकृतम् ।” Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy