SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 341
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २४८ ) भावार्थ:--- बालक के आकार और शरीरचष्टाको देखकर एवं उसके विषय मे बाईसे पूछकर भूत विकार अर्थात् बालग्रह रोगकी परीक्षा करें। यदि बालग्रह मौजूद हो तो उसकी सम्पूर्ण चिकित्सा करनी चाहिये ॥ ७९ ॥ बालग्रहचिकित्सा । कल्याणकार होमधूमवलिमण्डलयंत्रान् । भूततंत्र विहितौषधमागत् ॥ संविधाय शमयेच्छमनीयम् । बालकग्रहगृहीतमपत्यम् ॥ ८० ॥ भावार्थ:- बालग्रहसे पीडित बालकको होम, धूंबां, वली, मण्डल, यंत्र, एवं भूत तंत्रोक्त भूतोंको दूरकरने वाली औषधियोंसे उपशम करना चाहिये ॥ ८० ॥ बालरोग चिकित्सा. आमयानपि समस्त शिशूनां । दोषभेदकथितौषधयोगः ॥ साधयेदधिक साधनवेदी । मात्रयात्र महतामिव सर्वान् ॥ ८१ ॥ भावार्थ:- प्रकुपित दोषोंके अनुसार अर्थात् तत्तद्दोषनाशक औषधियों के योगों द्वारा वय, बल, दोषादिके अनुकूल मात्रा आदिको कल्पना करते हुए जिस प्रकार बडों ( युवादि अवस्थावालों) की चिकित्साकी जाती है उसी विधिके अनुसार उन्ही औषधियोंसे सम्पूर्ण रोगोंकी चिकित्सा कार्यमें अत्यंत निपुण वैद्य बालकों की चिकित्सा करें ॥ ८१ ॥ बालकको अभिकर्म आदिका निषेध. अग्निकर्मसविरेकविशेष- । क्षारकर्मभिरशेषीशशूनाम् ॥ आमयान्न तु चिकित्सयितव्या । स्तत्र तत्तदुचितेषु मृदुस्यात् ॥८२॥ भावार्थ - बालकों के रोगोंकी चिकित्सा अग्निकर्म, विरेक, क्षारकर्म शस्त्रकर्म, वमन आदि अग्निकर्म आदिसे नहीं करना चाहिये । साध्य रोगों में तदनुरूप मृदु क्रियाबोसे करनी चाहिये ॥ २॥ अथारीरोगाधिकारः । अर्शकथन प्रतिज्ञा । " मूढगर्भमखिलं प्रतिपाद्य | मोघदुतमहामय संव-- ॥ Paraft निदान चिकित्सां । स्थानरिष्टसहितां कथयामि ॥८३॥ प्रकार मूढगर्भ विप्रतिपादन कर महारोगसंबंधी अर्थ भावार्थ::---इस रोग [ बबासीर ] के निदान चिकित्सा, उसके स्थान वरिष्टका ( मरणचिन्ह ) कथन करेंगे इस प्रकार आचार्य प्रतिज्ञा करते हैं ॥ ८३ ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy