SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 242
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ यातरोगाधिकारः ___ भार्थ:-स्नान किये हुए व करनेकी इच्छा रखनेवाले को, भोजन किये हुए को, वमन किये हुए को, बहुत कम जीमने वालको, गर्भिणी और रक्त पित्ती को, शास रोगसे व नवीन पीनस रोगसे पीडित व्यक्तिको नस्यका प्रयोग नहीं करना चाहिये ॥७१ नस्यफल एतच्चतुर्विधपि प्रथितोरुनस्य । कृत्वा भवंति मनुजा मनुजायुषस्त ॥ साक्षादलीपलितवार्जितगात्रयष्टि-। साराश्शशांककमलापमचारुवक्त्राः ।। ७२ ॥ भावार्थ:---इन उपर्युक्त चारों प्रकार के नस्योंके उपयोग करनेसे मनुष्य दीर्वायुषी होते हैं, शरीरमें 'वली नहीं पडती है, बाल सफेद नहीं होते हैं । उनका मुख चंद्रमाके समान कांतिमान् , कमलके समान सुंदर हो जाता है एवं वे लोकमें सर्वगुणसंपन्न होते हैं ।। ७२ ।। अंतिम कथन । इति जिनवक्त्रनिर्गतसुशास्त्रमहांबुनिधेः । सकलपदार्थविस्तृततरंगकुलाकुलतः ॥ उभयभवार्थसाधनतटद्वयभासुरतो । निमृतमिदं हि शीकरनिभं जगदेकहितम् ।। ७३ ।। भावार्थ:-जिसमें संपूर्ण द्रव्य, तत्व व पदार्थरूपी तरंग उठ रहे हैं, इह लोक परालोकके लिए प्रयोजनीभूत साधनरूपी जिसके दो सुंदर तट हैं, ऐसे श्रीजिनेदके मुखसे उत्पन शाखसमुदसे निकली हुई बूंदके समान यह शास्त्र है । साथमें जगतका एकामा हिल साधक है । इसलिए ही इसका नाम कल्याणकारक है ] ॥ ७३ ॥ इत्युग्रादित्याचार्यकृत कल्याणकारके चिकित्साधिकारे वातरोगविकित्सितं नामादितोऽष्टमः परिच्छेदः । इत्युग्नादित्याचार्यकृत कल्याणकारक ग्रंथ के चिकित्साधिकार में विधाराचस्पतीत्युपाधिविभूषित वर्धमान पार्श्वनाथ शास्त्री द्वारा लिखित भावार्थदीपिका टीका में बातरोगाधिकार नामक आठवां परिच्छेद समाप्त हुआ। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy