________________
(११६)
कल्याणकारके तैस्तद्विकारानचिरेण हंति ।
चतुष्टयनैव बलेन शत्रून ॥ ४२ ॥ भावार्थ:-इन पूर्व कथितगुणांस युक्त, वेद्य, आतुर, औषध, और परिचारक, चिकित्साके विषयमें, असाधारण पाद चतुष्टय कहलाते हैं । ये चारों चिकित्सा के अंग हैं । इनके द्वारा ही, रोगोंक समूह शीघ्र नाश हो सकते हैं । जिसप्रकार राजा चतुरंगसेनाके बलसे शत्रुवोंको नाश करता है ॥ ४२ ॥
वैद्य की प्रधानता। पादस्त्रिभिर्भासुरसगुणाढ्यो । वेद्यो महानातुरमाशु सौख्यं ॥ सम्मापयत्यागमदृष्टतत्वो।
रत्नत्रयेणेव गुरुस्स्वशिष्यम् ।। ४३ ॥ भावार्थ:-आगमके तत्वों के अभ्यस्त, सद्गुणी वैद्य उपर्युक्त औषधि और परिचारक य आतुर रूपी प्रधान अंगोंकी सहायतासे भयंकर रोगी को भी शीघ्र आराम पहुंचाता है । जिस प्रकार गुरु सम्यग्दर्शन ज्ञान चारित्राके बलसे अपने शिष्योंको उपकार करते हैं ॥ ४३॥
वैटापर रोगीका विश्वास । अथानरो मातृपितृस्वबंधुन् । पुत्रान्समित्रोरुकलत्रवर्गान् ।। विशंकते सर्वहितेकबुदो।
विश्वास एवात्र भिषग्वरेऽस्मिन् ॥४४॥ भावार्थ:--रोगी अपने माता पिता पुत्रा मित्र बंधु स्त्री आदि सबको ( औषधिके विषय में ) संदेहकी दृष्टि से देखता है। परंतु सर्वतो प्रकारसे हित को चाहने वाले वैद्यराजके प्रति वह विश्वास रखता है ॥४४॥
रोगीके प्रति वैद्यका कर्तव्य । तस्मात्पितेवात्मसुतं सुवेद्यो । विश्वासयोगात्करुणात्मकत्वात् ॥ सर्वप्रकारेस्सलताप्रमत्तो। रक्षेनरं क्षीणमथी वृषार्थम् ॥ ४५ ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org