SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 170
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अन्नपानविधिः । (७७) भावार्थ:-छाछ ( तक) हल का ( जल्दी पचनेवाला है) व उप्ण है, खट्टा व कषायला होता है। रूक्षगुणवाला है, अग्निको बढानेवाला एवं कफको दूर करनेवाला है, शुक्र पित्त व वायु विकारको उद्रेक करनेवाला है मल मूत्रको साफ करनेवाला है ॥२८॥ उदश्वित्के गुण सम्यक्कृतं सर्वसुगंधियुक्तं । शीतीकृतं सूक्ष्मपटसृतं च ॥ स्वच्छांबुसंकाशमशेषरोगः । संतापनुष्यमुदीश्चिदुक्तम् ॥ २९ ॥ भावार्थ:-दहीमें समभाग पानी मिलाकर मथन करें उसे उदश्वित् कहते हैं । जो अच्छीतरह तैयार किया गया हो सुगंध द्रव्यसे मिश्रित हो,ठण्डा किया हो, पतले कपडेसे शोधित हो एवं निर्मल पानीके समान हो, संपूर्ण रोगोंको व संतापको दूर करता हो व पौष्टिक हो उसे उदश्वित् कहते हैं ॥ २९॥ खलगुण । सर्वैः कद्रव्यगणैस्सुपक्कं । सुस्नेहसंस्कारयुतस्सुगंधिः ॥ श्लष्मानिलघ्नोऽग्निकरो लघुश्च । सर्वः खलस्तत्कृतकाम्लिकश्च ॥ ३० ॥ भावार्थ:-उपर्युक्त छाछमें मिरच आदि, कटुद्रव्य डालकर अच्छी तरह पकाकर उसमें घी आदिसे संस्कार ( छौंक ) किया गया हो उसे खल कहते हैं । वह कफ विकार व वात विकारको दूर करनेवाली है, एवं शरीरमें आग्निको तेज करती है । पचनमें हलकी है । इसी छाछकेद्वारा बनाये गये अम्लिका ( कढी ) आदिके भी यही गुण है ॥ ३०॥ नवनीत गुण। शीतं तथाम्लं मधुरातिवृष्यं । श्लेष्मावहं पित्तमरुत्प्रणाशी ॥ शोषक्षतक्षीणकृशातिवृद्ध बालेषु पथ्यं नवनीतमुक्तम् ॥ ३१ ॥ . भावार्थ:-नवनीत ( लोणी ) शीत है, खट्टा रसवाला है । मधुर भी है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy