SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 160
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धान्यादिगुणागुणविचार भावार्थ::- - इस प्रकार लोकमें प्रसिद्ध, शाकों के इस परिच्छेद में साक्षात् कर चुके हैं । अब यहां से आगे, संक्षेप से, द्रवपदार्थों का वर्णन करेंगे । इन द्रवद्रव्यों में से का वर्णन प्रारम्भ किया जायगा । कयों कि प्राणियों के लिये दूध आदि अन्य द्रव पदार्थों की उत्पत्ति में भी जल ही प्रधान द्रव पदार्थों में जल ही प्रधान है ॥ ४७ ॥ अत्यमंगल । इति जिनवक्त्र निर्गत सुशास्त्रमहांबुनिधेः । सकलपदार्थविस्तृततरंगकुलाकुलतः || उभयभवार्थसाधन तटद्वयभासुरतो । निस्सृतमिदं हि शीकरनिभं जगदेकहितम् ॥ ४८ ॥ भावार्थ:- जिसमें संपूर्ण द्रव्य, तत्व व पदार्थरूपी तरंग उठ रहे हैं, इह लोक परलोक के लिये प्रयोजनीभूत सावनरूपी जिसके दो सुंदर तट हैं, ऐसे श्रीजिनेंद्र के मुखसे उत्पन्न शास्त्रसमुद्रसे निकली हुई बूंदके समान यह शास्त्र है । साथमें जगतका एक मात्र हित साधक है [ इसलिये ही इसका नाम कल्याणकारक है ] ॥ ४८॥ इत्युग्रादित्याचार्यकृत कल्याणकारके स्वास्थ्यरक्षाणाधिकारे धान्यादिगुणागुणविचारो नाम चतुर्थः परिच्छेदः । 10:1 इयुग्रादित्याचार्यकृत कल्याणकारक ग्रंथ के स्वास्थ्यरक्षणाधिकार में विद्यावाचस्पतीत्युपाधित्रिभूषित वर्धमान पार्श्वनाथ शास्त्री द्वारा लिखितभावार्थदीपिका टीका में धान्यादिगुणागुणविचार नामक चौथा परिच्छेद समाप्त हुआ । - Jain Education International ***-- -जीवनं तर्पणं हृद्यं इति ग्रंथांतरे । (६७) वर्णन, उन के गुणों के साथ : अर्थात् अगले परिच्छेद में भी सब से पहिले जल जेल ही बाह्य प्राण है और कारण है । इसलिये सर्व FILTER For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy