________________
१६६ | योगबिन्दु
[ ४११ ] उत्साहान्निश्चयाद् धैर्यात् सन्तोषात् तत्त्वदर्शनात् । मनेर्जनपदत्यागात् षड्भिर्योगः प्रसिद्ध यति ॥
·
उत्साह, निश्चय, धैर्य, सन्तोष, तत्त्व-दर्शन तथा जनपद-त्याग - अपने परिचित प्रदेश, स्थान आदि का त्याग अथवा साधारण लौकिक जनों द्वारा स्वीकृत जीवन-क्रम का परिवर्जन- ये छ: योग सधने के हेतु हैं ।
[ ४१२ ]
आगमेनानुमानेन
च I
त्रिधा
प्रकल्पयन् प्रज्ञां लभते योगमुत्तमम् ॥
आगम-- शास्त्रपरिशीलन, अनुमान, ध्यान के अभ्यास एवं रसतन्मयता व अनुभूतिजनित आनन्दपूर्वक बुद्धि का प्रयोग करता हुआ, बुद्धि को संस्कारित बनाता हुआ साधक उत्तम योग प्राप्त करता है ।
[ ४१३ ] तदयोगः
आत्मा कर्माणि फलं द्विधा वियोगश्च
ध्यानाभ्यास - रसेन
आत्मा, कर्म तथा कारण पूर्वक होनेवाला उसका सम्बन्ध, शुभ एवं अशुभ फल, कर्मों का आत्मा से पार्थक्य - अलगाव यह सब उनके आत्मा और कर्म के स्वभाव से घटित होता है ।
सहेतुरखिलस्तथा ।
सर्वं तत्तत्स्वभावतः ॥
[ ४१४ ]
अस्मिन् पुरुषकारोऽपि सत्येव सफलो अन्यथा न्यायवैगुण्याद्
अतोऽकरणनियमात् वृत्तयोऽस्मिन्निरुध्यन्ते
Jain Education International
पुरुषार्थ भी तभी सफल होता है, जब वह आत्मा, कर्म आदि के स्वभाव के अनुरूप हो । वैसा न होने से - वस्तु स्वभाव के विपरीत होने से यह न्यायानुमोदित नहीं है कि वह कार्यकर हो अर्थात् उसकी कार्यकारिता सिद्ध नहीं होती । अतः उसे प्रशस्त नहीं माना जाता ।
[ ४१५ ]
भवेत् । भवन्नपि न शस्यते ॥
तत्तद्वस्तुगतात्तथा । तास्तास्तद्बीजसम्भवाः ॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org