SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचसंग्रह शंका - अपर्याप्त संज्ञी जीव असंख्यात कैसे कहे जा सकते हैं ? क्योंकि वे हमेशा होते नहीं हैं, उनकी आयु अन्तमुहूर्त है और विरहकाल बारह मुहूर्त है । इसलिये कुछ अधिक ग्यारह मुहूर्त तक तो एक भी अपर्याप्त संज्ञी जीव होता नहीं है, तो फिर असंख्यात कैसे माने जा सकते हैं ? ३२ समाधान- उपर्युक्त दोष सम्भव नहीं है । क्योंकि यद्यपि वे सदैव नहीं होते हैं, किन्तु जब भी होते हैं तब जघन्य से एक-दो और उत्कृष्ट से असंख्यात होते हैं । जब होते हैं तब उपयुक्त संख्या का सद्भाव है । इसलिये असंख्यात कहने में किसी भी प्रकार का विरोध नहीं है । कहा भी है 'एगो व दो व तिन्नि व संखमसंखा व एगसमएणं' अर्थात् - एक समय में एक, दो, तीन, संख्यात, अथवा असंख्यात उत्पन्न होते हैं । इस प्रकार सामान्य से जीवभेदापेक्षा संख्याप्रमाण जानना चाहिये | अब गुणस्थानों की अपेक्षा जीवों की संख्या का प्रमाण बतलाते हैं कि 'मिच्छाणता' अर्थात् मिथ्यादृष्टि जीव अनन्त हैं। क्योंकि वे अनन्त लोकाकाशप्रदेश प्रमाण हैं । समस्त निगोदिया जीव मिथ्यादृष्टि होते हैं और निगोदराशि अनन्त है । अतएव अनन्त संख्या की पूर्ति करने वाले वे ही जीव हैं और उन्हीं के कारण मिथ्यादृष्टि जीवों की संख्या अनन्त मानी जाती है । तथा 'चउरो पलियासंखंस' अर्थात् मिथ्यात्व गुणस्थान से अनन्तरवर्ती चार गुणस्थान वाले जीव यानि सासादनसम्यग्दृष्टि, मिश्रदृष्टि, अविरतसम्यग्दृष्टि और देशविरत गुणस्थान वाले जीव क्षेत्रपल्योपम के असंख्यातवें भाग प्रमाण हैं । यद्यपि अध्रुव होने से सासादन और मिश्रदृष्टि गुणस्थान वाले जीव सदैव नहीं होते हैं परन्तु जब होते हैं तब जघन्य से एक-दो और उत्कृष्ट से क्षेत्रपल्योपम के असंख्यातवें भाग प्रमाण होते हैं । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001899
Book TitlePanchsangraha Part 02
Original Sutra AuthorChandrashi Mahattar
AuthorDevkumar Jain Shastri
PublisherRaghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
Publication Year1985
Total Pages270
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy