SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 524
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट-२ २५ सात प्रकृतियों के उपशम से जो तत्त्व रुचि व्यंजक आत्म-परिणाम प्रगट होता है, वह औपशमिक सम्यक्त्व है। कटुरस नामकर्म--जिस कर्म के उदय से जीव का शरीर-रस चिरायते, नीम आदि जैसा कटु हो। कमल-~-चौरासी लाख कमलांग के काल को कहते हैं । कमलांग-चौरासी लाख महापन का एक कमलांग होता है । करण-पर्याप्त-वे जीव जिन्होंने इन्द्रिय पर्याप्ति पूर्ण कर ली है अथवा अपनी योग्य पर्याप्तियाँ पूर्ण कर ली हैं । करण-अपर्याप्त--पर्याप्त या अपर्याप्त नामकर्म का उदय होने पर भी जब तक करणों-शरीर, इन्द्रिय आदि पर्याप्तियों की पूर्णता न हो तब तक वे जीव करण अपर्याप्त कहलाते हैं । करणलब्धि-अनादिकालीन मिथ्यात्व-ग्रन्थि को भेदने में समर्थ परिणामों या शक्ति का प्राप्त होना। कवलाहार-अन्न आदि खाद्य पदार्थ जो मुख द्वारा ग्रहण किये जाते हैं। कर्म-मिथ्यात्व, अविरत, प्रमाद, कषाय और योग के निमित्त से हुई जीव की प्रवृत्ति द्वारा आकृष्ट एवं सम्बद्ध तत् योग्य पुद्गल परमाणु। . कर्मजा बुद्धि-उपयोगपूर्वक चिन्तन, मनन और अभ्यास करते-करते प्राप्त होने वाली बुद्धि । कर्मयोग्य उत्कृष्ट वर्गणा-कर्मयोग्य जघन्य वर्गणाओं के अनन्तवें भाग अधिक प्रदेश वाले स्कन्धों की कर्म ग्रहण के योग्य उत्कृष्ट वर्गणा होती है । कर्मयोग्य जघन्य वर्गणा-उत्कृष्ट मनोयोग्य वर्गणा के अनन्तर की अग्रहण योग्य उत्कृष्ट वर्गणा के स्कन्ध के प्रदेशों से एक प्रदेश अधिक स्कन्धों की वर्गणा कर्मग्रहण के योग्य जघन्य वर्गणा होती है । कर्मरूप परिणमन-कर्म पुद्गलों में जीव के ज्ञान, दर्शन आदि स्वाभाविक गुणों को आवरण करने की शक्ति का हो जाना। कर्मरूपतावस्थानलक्षणा स्थिति-बंधने के बाद जब तक कर्म आत्मा के साथ ठहरता है, उतना काल । कर्मवर्गणा---कर्म स्कन्धों का समूह । www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only
SR No.001897
Book TitleKarmagrantha Part 6 Sapttika
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year1989
Total Pages584
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy