SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 228
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ षष्ठ कर्मग्रन्थ और २४ प्रकृतिक उदयस्थान में एकेन्द्रिय की अपेक्षा ११ भंग प्राप्त होते हैं । अतः २४ प्रकृतिक उदयस्थान में ११ भंग होते हैं । २५ प्रकृतिक उदयस्थान के एकेन्द्रियों की अपेक्षा ७, वैक्रिय शरीर करने वाले तिर्यंच पंचेन्द्रियों की अपेक्षा ८, वैक्रिय शरीर करने वाले मनुष्यों की अपेक्षा ८ आहारक संयतों की अपेक्षा १, देवों की अपेक्षा ८ और नारकों की अपेक्षा १ भंग बतला आये हैं। इन सबका जोड़ ७+८+८+१+८+१=३३ होता है । अतः २५ प्रकृतिक उदयस्थान के ३३ भंग होते हैं । १८१ २६ प्रकृतिक उदयस्थान के भंग ६०० हैं । इनमें एकेन्द्रिय की अपेक्षा १३, विकलेन्द्रियों की अपेक्षा & प्राकृत तिर्यंच पंचेन्द्रियों की अपेक्षा २८६ और प्राकृत मनुष्यों की अपेक्षा २८६ भङ्ग होते हैं । इन सबका जोड़ १३+१+२८६ + २८६ = ६०० होता है । ये ६०० भङ्ग २६ प्रकृतिक उदयस्थान के हैं । २७ प्रकृतिक उदयस्थान के एकेन्द्रियों की अपेक्षा ६, वैक्रिय तिर्यंच पंचेन्द्रियों की अपेक्षा, वैक्रिय मनुष्यों की अपेक्षा ८ आहारक संयतों की अपेक्षा १, केवलियों की अपेक्षा १ देवों की अपेक्षा और नारकों की अपेक्षा १ भङ्ग पहले बतला आये हैं । इनका कुल जोड़ ३३ होता है । अतः २७ प्रकृतिक उदयस्थान के ३३ भङ्ग होते हैं । ८ २८ प्रकृतिक उदयस्थान के विकलेन्द्रियों की अपेक्षा ६ प्राकृत तिर्यंच पंचेन्द्रियों की अपेक्षा ५७६, वैक्रिय तिर्यच पंचेन्द्रियों की अपेक्षा १६, प्राकृत मनुष्यों की अपेक्षा ५७६, वैक्रिय मनुष्यों की अपेक्षा &, आहारकों की अपेक्षा २, देवों की अपेक्षा १६ और नारकों की अपेक्षा १ भङ्ग बतला आये हैं । इनका कुल जोड़ ६+५७६+१६+५७६+ c+२+१६+१=१२०२ होता है । अतः २८ प्रकृतिक उदयस्थान के १२०२ भङ्ग होते हैं । २६ प्रकृतिक उदयस्थान के भङ्ग १७८५ हैं । इसमें विकलेन्द्रियों For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org Jain Education International
SR No.001897
Book TitleKarmagrantha Part 6 Sapttika
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year1989
Total Pages584
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy