SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नन्दिषेण की प्रव्रज्या १७ में बहुत समय लग गया । वेश्या रसोई तैयार करके बैठी थी । बारम्बार बुलावा भेजने लगी । पर, अभिग्रह पूर्ण न होने के कारण नंदिषेण न उठा । कुछ देर बाद वेश्या स्वयं आकर बोली - "स्वामी ! कब से रसोई तैयार है । बड़ी देर से प्रतीक्षा कर रही थी । रसोई निरस हो गयी । " नंदिपेण बोला- “अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार आज मैं १० व्यक्तियों को प्रतिबोध नहीं करा सका । ९ व्यक्ति ही प्रतिबोध पा सके और १० - वाँ व्यक्ति अब मैं स्वयंहूँ ।" इस प्रकार वेश्या के घर से निकलकर नंदिषेण ने भगवान् के पास जाकर पुनः दीक्षा ले ली । और, अपने दुष्कृत्य की आलोचना करके महावीर स्वामी के साथ ग्रामानुग्राम विहार करता रहा और तीक्ष्ण व्रतों को पालते हुए मरकर देवता हुआ । भगवान् ने अपनी १३ वीं वर्षा राजगृह में ही बितायी । कुत्रिकापण कुत्रिकापण का उल्लेख ज्ञाताधर्मकथा श्रुतस्कंध १, अध्ययन १, सूत्र २८, ( सटीक, पत्र ५७- १ ) में आया है । वहाँ उसकी टीका इस प्रकार दी हुई है :-- देवताधिष्ठितत्वेन स्वर्गमपाताल लक्षण भूत्रितय संभवि वस्तु सम्पादक आपणो -पत्र ६१-१ ज्ञाताधर्मकथा के अतिरिक्त इसका उल्लेख भगवतीसूत्र सटीक शतक २, उद्देशः ५ सूत्र १०७ पत्र २४० तथा शतक है सूत्र ३८५ पत्र ८६७; औपपातिक सूत्र सटीक सूत्र १६ पत्र ६२, ठाणांग सूत्र सटीक १ – त्रिषष्टि शलाकापुरुषचरित्र, पर्व १०, सर्ग ६, श्लोक ४०८ - ४३६ पत्र ८५-१--८६-१ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy