SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 654
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीर्थंकर महावीर चंद्रप्रद्योत के सम्बन्ध में जैन ग्रंथों में आता है कि उसके पास चार रत्न थे - १ लोहजंघ- नामक लेखवाहक, २ अग्निभीरु नामक रथ, ३ अनलगिरि नामक हस्ति और ४ शिवा नामक देवी । " ५८६ पाली- ग्रंथ 'उदेनवत्थु ' में प्रद्योत के एक द्रुतगामी रथ का वर्णन मिलता है । भद्रावति ( भदवतिका ) नामक हथिनी, कक्का ( पाली 'काका' ) नामक दास, दो घोड़ियाँ चेलकंठी तथा मंजुकेशी एवं नालागिरी नामक हाथी ये पाँचों उस रथ को खींचते थे । * यह शिवा देवी वैशाली के राजा चेटक की पुत्री थी । आवश्यकचूर्णी में जहाँ चेटक की सात पुत्रियों का उल्लेख आता है, उसी स्थल पर शिवा देवी का भी उल्लेख है । 's चंडप्रद्योत की ८ अन्य रानियों के उल्लेख जैन ग्रंथों में मिलते हैं । वे सभी कौशाम्बी की रानी मृगावती के साथ साध्वी हो गयी थी । उनमें एक का नाम अंगारवती था। यह अंगारवती सुंसुमारपुर के राजा धुंधुमार की पुत्री थी । इस अंगारवती को प्राप्त करने के लिए प्रद्योत ने मुंसुमारपुर पर घेरा डाला था। इस अंगारवती के सम्बंध में यह भी १ -- आवश्यकचूर्णि, भाग २, पत्र १६० पत्र ६७३-१; त्रिषष्टिशलाका पुरुषचरित्रपर्व १०, आवश्यक हारिभद्रीय वृत्ति सर्ग ११, श्लोक १७३ पत्र १४२-२ २ - धम्मपद टीका; उज्जयिनी - दर्शन, पृष्ठ १२; उज्जयिनी इन ऐंसेंट इण्डिया, पृष्ठ १५ ३ - आवश्यकचूर्णि, उत्तरार्द्ध, पत्र १६४ ४ – देखिए तीर्थंकर महावीर, भाग २, पृष्ठ ६७ ५ - वर्तमान चुनार, जिला मिरजापुर Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy