SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 576
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५१० तीर्थंकर महावीर का नाम उद्रायण ही दिया है ( खंड २, पृष्ठ ८४) । बौद्ध ग्रंथों में इसका नाम रुद्रायण मिलता है । यह उद्रायण वीतभय इत्यादि ३६३ नगरों और खानों तथा सिंधुसौवीर आदि १६ देशों का पालन करने वाला था । महासेन ( चंडप्रद्योत ) आदि १० महापराक्रमी मुकुटधारी राजा उसकी सेवा में रहते थे । ' उनकी पत्नी का नाम प्रभावती था । वह वैशाली के राजा महाराज चेटक की पुत्री थी।" उद्रायण को प्रभावती से एक पुत्र था । उसका नाम अभीचि था । तथा राजा की बहन का एक लड़का था, उसका नाम केशी था । 3 राजा उद्रायण की पत्नी श्राविका थी। पर उद्रायण स्वयं तापसों का भक्त था । १ - पे णं उदायणे राया सिंधुसोवीरप्पमोक्खाणं सोलसरहं जणवयाणं वीतीभयप्पामोक्खाणं तिरहं तेसट्ठीगं नगरागर सयाणं महसेणाप्पमोक्खा दसरहं राइणं बद्धमउडाणं - भगवतीसूत्र सटीक, शतक १३, उद्देसा ६, पत्र ११३५ । ऐसा ही उल्लेख उत्तराध्ययन नेमिचन्द्राचार्य की टीका सहित ( पत्र २५२ - १ ), आदि अन्य ग्रंथों में भी मिलता है । २ - उत्तराध्ययन भावविजय गरिए की टीका, अ० १८, श्लोक ५, पत्र ३८०-१ - श्रावश्यकचूरिंग, उत्तरार्द्ध पत्र १६४ ३ – उत्तराध्ययन भावविजय की टीका, अ० १८, श्लोक ६ पत्र ३८० १ । ४ – ( अ ) तस्य प्रभावती राज्ञी, जज्ञे चेटकराट् सुता । बिभ्रती मानसे जैनं ॥ ५ ॥ -- उत्तराध्ययन, भावविजय को टीका, अ०१८, श्लोक ५, पत्र ३५० । (a) उदास रनो महादेवी चेडगराय धूया समोवासिया पभाबई - उत्तराध्ययन नेमिचन्द्राचार्य की टीका सहित, पत्र २५३ - १ । (इ) प्रभावती देवी समणोवासिया । -श्रावश्यकचूर्ण, पूर्वाद्ध पत्र ३६६ । ५- उद्दायण राया तावस भत्तो - आवश्यकचूर्ण, पूर्वाद्ध, पत्र ३६६ । Jain Education International ....... For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy