________________
३६२
तीर्थंकर महावीर
३ गुणवतों के अतिचार प्रथम गुणत्रत दिग्विरतिव्रत है। उसके निम्नलिखित ५ अतिचार हैं । उनके नाम प्रवचनसारोद्धार में इस प्रकार गिनाये गये हैं :
तिरियं अहो य उहं दिसिवयसंखाइकम्मे तिन्नि । दिसिवय दोसा तह सइविम्हरणं खित्त वुड्ढी य ॥२६०॥'
१. उर्ध्वप्रमाणातिक्रमण-पर्वत, तरु-शिखा आदि पर नियम लिये ऊँचाई से ऊपर चढ़ना ऊर्ध्वप्रमाणातिक्रमण अतिचार है।
२. अधःप्रमाणातिक्रमण-सुरंग, कूएँ आदि में व्रत लिए गहराई से नीचे जाना।
३. तिर्यकप्रमाणातिक्रमण-पूर्वादि चारों दिशाओं में नियमित प्रमाण से अधिक जाना।
४. क्षेत्रवृद्धि अतिचार-चारों दिशाओं में १००-१०० योजन जाने का व्रत ले । फिर किसी लोभ वश एक दिशा में २५ योजन कम
१-प्रवचनसारोद्धार सटीक, पूर्वार्द्ध, पत्र ७५-२ । उवासगदसाओ (पी० एल० वैद्य-सम्पादित, १ष्ठ १०) में वे इस प्रकार गिनाये गये हैं
उड्ड दिसिपमाणाइकम्मे, अहो दिसिपमाणाइकम्मे । तिरियदिशि पमाणाइकम्मे, खेत्त वुड्ढी, सइ अन्तरद्धा २-पर्वत तह शिखरादिषु योऽसौ नियमतः प्रदेशस्तस्य व्यतिक्रमः
-प्रवचनसारोद्धार सटीक पूर्वार्ध, पत्र ७५-२ ३-अधोग्रामभूमिगृहकूपादीषु
- प्रवचनसारोद्धार सटीक पूर्वार्ध, पत्र ७५-२ ४-तिर्यक् पूर्वादिदिक्षु
-प्रवचनसरोद्घार सटीक पूर्वार्ध, पत्र ७५-२
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org