________________
२१२
तीर्थकर महावीर वाए, हल चलावे, पत्थर तोड़ाए, खान खोदाये इत्यादि स्फोटिक कर्म हैं।
(ये ५ कर्म हैं । अब ५ वाणिज्य का उल्लेख करते हैं)
६-"दंतवाणिज्य-हाथी-दाँत तथा अन्य त्रस जीवों के शरीर के अवयव का व्यापार करना दंतवाणिज्य है।
७-"लक्खवाणिज्य-धव, नील, सजीखार आदि क्षार, मैनसिल, सोहागा तथा लाख आदि का व्यापार करना लक्खवाणिज्य है ।
८-"रसवाणिज्य-मद्य, मांस, मक्खन, ची, मजा, दूध, दही, घी, तेल आदि का व्यापार रसवाणिज्य हैं।
९-"केशवाणिज्य-यहाँ केश शब्द से केश वाले जीव समझना चाहिए । दास-दासी, गाय, घोड़ा, ऊँट, बकरा आदि का व्यापार केशवाणिज्य है।
१०-"विषवाणिज्य-सभी प्रकार के विष तथा हिंसा के साधनरूप शस्त्रास्त्र का व्यापार विषवाणिज्य है ।
(अब ५ सामान्य कार्य कहते हैं )
(११) 'यन्त्रपीडन-कर्म-तिल, सरसों इक्षु आदि पेर कर बेचना यन्त्रपीडन-कर्म है।
(१२) "निलोछन-कर्म-पशुओं को खसी करना, उन्हें दागना, तथा अन्य निर्दयपने के काम निर्लोछन-कर्म है ।
(१३) "दावाग्नि-कर्म-जंगल ग्राम आदि मैं आग लगाना ।
(१४) "शोषण-कर्म-तालाब, ह्रद, आदि से पानी निकाल कर उनको सुखाना।
(१५) "असती-पोषण-कुतूहल के लिए कुत्ते, बिल्ली, हिंसक
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org