SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 130
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २०- वाँ वर्षावास भगवान् आलभिया में वर्षावास समाप्त होने के बाद भगवान् ने राजगृह से कौशाम्बी की की ओर विहार किया । रास्ते में आलभिया - नामक नगरी पड़ी । उस आलभिया में अनेक श्रमणोपासक रहते थे । उनमें मुख्य ऋषिभद्रपुत्र था । एक समय श्रमणोपासकों में इस प्रसंग पर वार्ता चल रही थी कि, देवलोक में देवताओं की स्थिति कितने काल की कही गयी है । इस पर ऋषिभद्रपुत्र ने उत्तर दिया—“देवलोक में देवताओं की स्थिति कम-से-कम १० हजार वर्ष और अधिक-से-अधिक ३३ सागरोपम बतायी गयी है । इससे अधिक काल तक देवता की स्थिति देवलोक में नहीं रह सकती ।" परन्तु श्रावकों को उसके कथन पर विश्वास नहीं हुआ । जब भगवान् विहार करते, इस बार आलभिया आये तो श्रावकों ने उनसे पूछा । भगवान् ने भी ऋषिभद्रपुत्र की बात का समर्थन किया । भगवान् द्वारा पुष्टि हो जाने पर श्रावकों ने ऋषिभद्र पुत्र से क्षमायाचना की । वह ऋषिभद्रपुत्र बहुत वर्षों तक शीलव्रत का पालन करके, बहुत वर्षों तक साधु-धर्म पाल कर ६० टंक का उपवास कर मृत्यु को प्राप्त करने के बाद सौधर्मकल्प में अरुणाभ - नामक विमान में देवता - रूप में उत्पन्न हुआ । १ -- भगवती सूत्र सटीक, शतक १२, उद्दे शा १२ सूत्र ४३३ - ४३५ पत्र १००९१०११ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy