________________
(१६३)
घर लौटा और अपनी सभी वस्तुएँ दान देकर, सिर मुंडवाकर भगवान् की तलाश में चल पड़ा |
भगवान् को ढूंढते ढूँढ़ते वह कोल्लाग सन्निवेश' में जा पहुँचा । वहाँ उसने लोगों के मुख से एक महामुनि की चर्चा सुनी। वह भगवान् को ढूंढने सन्निवेश के अन्दर जा रहा था कि, भगवान् उसे मार्ग में मिल गये । उसने भगवान् से पुनः शिष्य बनाने की प्रार्थना की। इस बार भगवान् ने 'अच्छा' कहकर प्रार्थना स्वीकार कर ली। उसके बाद से ६ चौमासे तक गोशाला उनके
साथ रहा ।
१ - यह स्थान वैशाली के निकट स्थित कोल्लाग सन्निवेश से भिन्न स्थान है । इसके संबंध में भगवतीसूत्र पत्र १२१६-२ पर बताया गया है – “तीसे गं नालंदा बाहिरियाए अदूरसामंते एत्थ णं कोल्लाए नामं सन्निवेसे होत्या ।" अर्थात् नालंदा के निकट में कोल्लाग सन्निवेश था ।
तृतीय वर्षावास
कोल्लाग सन्निवेश से गोशाला के साथ भगवान् ने सुवर्णखल' की ओर विहार किया। मार्ग में उनको ग्वाले मिले, जो एक हाँड़ी में खीर पका रहे थे । गोशाला ने भगवान् से कहा – “जरा ठहरिए ! इस खीर को खाकर फिर आगे चलेंगे ।" भगवान् ने उत्तर दिया- " यह खीर पकेगी ही नहीं । बीच में ही हाँडी फूट जाएगी और यह सब खीर नीचे लुढ़क जायेगी ।” १.
- आवश्यक चूरिंग, प्रथम भाग, पत्र २८३ ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org