SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीयः चरितम् सर्गः अमात्यसेनापतिमन्त्रिणश्च पुरोहितश्रेणिगणप्रधानाः । तस्याः पुनर्मेनिनादकल्पं रवं निशम्याश समाययुस्ते ॥ १४ ॥ प्रहृष्टरोमः परितुष्टभावो दत्त्वा दरिद्रार्थिजनाय दानम् । सान्तःपुरः सर्वसमृद्धियुक्तो जगाम साधूनभिवन्दितु सः ॥ १५ ॥ बहुप्रकारान्पुरवासिनोऽर्थान् विचिन्तयन्तः स्वमनोऽनुनीतान् । अनेकवेषाकृतिदेशभाषा निरीयुरुर्वीपतिना सहैव ॥ १६ ॥ नृपाज्ञया केचिदभिप्रजग्मुर्गन्तु प्रवृत्तानपरे समीयुः । निश्चक्रतुः केचिदुदारशोभाः स्वां स्वां च संदर्शयितु विभूतिम् ॥ १७ ॥ था और जो केवल मांगलिक धर्मकृत्योंकी सूचना देनेके लिए ही बजायी जाती थी। वही महाभेरी महाराज धर्मसेनकी आज्ञासे । सर्वसाधारणको मुनिसंघके आगमनकी सूचना देने के लिए जोर-जोरसे पीटी गयी थी॥ १३ ।। र अमात्य, परामर्शदाता, सेनापति, धर्ममहामात्य, शिल्पियों आदिकी श्रेणियोंके मुखिया तथा गणोंके अध्यक्ष मेघोंकी महा गर्जनातुल्य आनन्दिनी भेरीके तीव्र और गम्भीर शब्दको सुनते ही बिना बिलम्ब राजभवनमें आकर इकट्ठे हो । गर्योथे ॥ १४ ॥ धर्मयात्रा E मुनिदर्शनकी कल्पनासे महाराज इतने प्रसन्न थे कि उन्हें बार-बार रोमाञ्च हो आता था, नेत्रों और मुखके भाव उनकी आन्तरिक तुष्टिको व्यक्त करते थे, इसलिए निधन और अभावग्रस्त याचकोंको दान देनेके बाद वह पूरे ठाट-बाट तथा साज-सज्जाके साथ अपने अन्तःपुरको साथ लेकर मुनियों की वन्दना करने गये थे ॥ १५॥ र अनेक देश-देशान्तरोंके रहनेवाले फलतः नाना प्रकार के वेश भूषाको धारण किये हुए तथा पृथक्-पृथक् लघु भाषाओमें । । बोलते हुए।सब ही नागरिक महाराजके साथ ही मुनिसंघके दर्शन करनेके लिए निकल पड़े थे। वे सब रास्ता चलते-चलते मनमें उठनेवाले नाना प्रकारके विषयोंको भी सोचते जाते थे ॥ १६ ॥ यात्रा का उद्देश्य तथा यात्री मुनि-बन्दनाको निकले नागरिकोंमें कुछ ऐसे थे जो राजाकी सूचना सुनकर चले थे, दूसरे ऐसे थे जो अन्य लोगोंको जाते देखकर उनके पीछे-पीछे चल दिये थे तथा अन्य लोग अपनी उदार शोभा और सम्पत्ति के साथ निकले थे मानो उनकी यात्राका चरम लक्ष्य अपनी सम्पत्ति और सजावटका प्रदर्शन ही था ।। १७ ॥ १.[.निश्चक्रमुः]। Jain Education International For Private & Personal Use Only wwww.jainelibrary.org
SR No.001826
Book TitleVarangcharit
Original Sutra AuthorSinhnandi
AuthorKhushalchand Gorawala
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year1996
Total Pages726
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy