________________
-
-
निगर
__मोक्षशास्त्र सटीक निर्जरानुप्रेक्षा- सविपाकनिर्जरासे आत्मा का कुछ भला नहीं होता किन्तु अविपाकनिर्जरासे ही आत्माका कल्याण होता है। इत्यादि निर्जराके स्वरुपका चिंतवन करना सो निर्जरानुप्रेक्षा है।
लोकानुप्रेक्षा- अनन्त अलोकाकाशके ठीक बीचमें रहनेवाले चौदह राजु-प्रमाण लोकके आकारादिकका चिन्तवन करना सो लोकानुप्रेक्षा है।
बोधिदुर्लभानुप्रेक्षा- रत्नत्रयरुप बोधिका प्राप्त होना अत्यन्त कठिन है, इस प्रकार विचारना सो बोधिदुर्लभानुप्रेक्षा है।
धर्म स्वाख्यातत्वानुप्रेक्षा- जिनेन्द्र भगवानके द्वारा कहा हुआ अहिंसा लक्षणवाला धर्म ही जीवोंका कल्याण करनेवाला है। इसके प्राप्त न होनेसे ही जीव चतुर्गतिके दुःख सहते है, आदि विचार करना सो धर्म स्वाख्यातत्वानुप्रेक्षा है।
नोट- इन अनुप्रेक्षाओं का चिन्तवन करनेवाला जीव उत्तम क्षमा आदि धर्मोको पालता है और परिषहोंको जीतता है। इसलिए इनका कथन दोनोंके बीचमें किया गया है।॥ ७॥
परिषह सहन करनेका उपदेशमार्गाच्यवननिर्जरार्थ परिषोढव्याः परिषहाः।८।
__अर्थ- संवरके मार्गसे च्युत न होनेके लिए तथा कर्मोकी निर्जराके हेतु बाईस परिषह सहन करने योग्य हैं॥८॥
बाईस परिषहक्षुत्पिपासाशीतोष्णदंशमशकनाग्न्यारतिस्त्रीचर्यानिषद्याशय्याक्रोशवधयाचनाऽलाभरोगतृणस्पर्शमलसत्कारपुरस्कारप्रज्ञाऽज्ञानाऽदर्शनानि॥९॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org