________________
वज्जालग्ग
१८९
५४७. पुत्रि ! छेक दुराराध्य हैं, वे देते नहीं, प्रेम बहुत दिखाते हैं, अनुरक्त नहीं होते, मन ले लेते हैं, पर देते नहीं ।। ५ ॥
*५४८. मृगलोचने ! छेक जन (चतुर पुरुष) किसी पर अनुरक्त नहीं होते। जैसे रात्रि को न देखने वाली रवि-किरणें भी (मूल में रविकर शब्द पुंल्लिग है ) रक्तवर्ण हो जाती हैं, वैसे ही वे (छेक) कोई दोष देखे बिना विरक्त हो जाते हैं ॥ ६ ॥
५४९. प्रेम करवाते हैं, करते नहीं, हृदय हर लेते हैं, अपना हृदय देते नहीं । विदग्धजन भुजंग के समान हैं, ईंस कर मुँह फेर लेते हैं ।। ७ ॥
*५५०. प्रेम करवाते हैं, करते नहीं, दुःख देते हैं, दुःखी होते नहीं। विदग्धजन उपदेश (या शिक्षा) नहीं सुनते, अतः इस समय जगत् में दुराराध्य हैं ।। ८ ॥
५५१. पुत्रि ! सभी विदग्ध स्फटिक मणि के समान होते हैं। वे लोगों के रक्त होने पर रक्त, कृष्ण होने पर कृष्ण और उज्ज्वल होने पर उज्ज्व ल बन जाते हैं ॥९॥
५८-कुट्टिणी-सिक्खा-वज्जा (कुट्टिनीशिक्षा-पद्धति) ५५२. इन अनुपम सौभाग्य प्रदान करने वाली, हावों और भावों से मसृण (स्निग्ध) किंचित् शुभ्र-कटाक्ष-पूर्ण दृष्टियों को पुनः सीखो ॥ १ ॥
* विशेष विवरण परिशिष्ट 'ख' में द्रष्टव्य ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org