SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 210
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रवचन - सारोद्धार १९३ जघन्य से भवनपति में व उत्कृष्ट से सौधर्म देवलोक में जाते हैं तथा श्रावक जघन्य से भवनपति में व उत्कृष्ट से ज्योतिषी में जाते हैं । संख्याता वर्ष की आयुष्य वाले गर्भज पर्याप्ता मनुष्य चारों गति में जाते हैं। गर्भज अपर्याप्ता और संमूर्च्छिम मनुष्य मरकर अयुगलिक नर- तिर्यंच में जाते हैं । पूर्वोक्त गति अपने - अपने शास्त्र में विहित आचार का पालन करने वाले जीवों की ही समझना । आचारहीन जीवों की तो अन्य गतियाँ भी हो सकती है ॥ ११२० ॥ १९१ द्वार : आगति नेरइयजुयलवज्जा एगिंदिसु इंति अवरगइजीवा । विगलत्तेणं पुण ते हवंति अनिरय अमरजुयला ॥११२१ ॥ हुति हु अमणतिरिच्छा नरतिरिया जुयलधम्मिए मोत्तुं । गब्भचउप्पयभावं पावंति अजुयलचउगइया ॥११२२ ॥ नेरइया अमरावि य तेरिच्छा माणवा य जायंति । मत्तेणं वज्जित्तु जुयलधम्मियनरतिरिच्छा ॥ ११२३ ॥ -गाथार्थ एकेन्द्रियादि की आगति - नरक के जीव और युगलिकों को छोड़कर शेष गति के जीव एकेन्द्रिय में जाते हैं । नरक के जीव देव एवं युगलिकों को छोड़कर शेष जीव विकलेन्द्रिय में जाते हैं । ११२१ ।। युगलिक मनुष्य-तिर्यंचों को छोड़कर शेष मनुष्य- तिर्यंच असंज्ञी तिर्यंच में जाते हैं । युगलिकों को छोड़कर चारों गति के जीव गर्भज चतुष्पद में उत्पन्न होते हैं ।। ११२२ ॥ नारक, देव तथा अयुगलिक मनुष्य- तिर्यंच मरकर गर्भज मनुष्य में उत्पन्न होते हैं ।। ११२३ ॥ -विवेचन १. विकलेन्द्रिय में पाँच स्थावर, तीन विकलेन्द्रिय, संख्याता वर्ष की आयु वाले तिर्यंच व मनुष्य उत्पन्न होते हैं । २. असंज्ञी पञ्चेन्द्रिय तिर्यंच व मनुष्य में संख्याता वर्ष की आयु वाले मनुष्य व तिर्यंच उत्पन्न होते हैं। ३. गर्भज चतुष्पद में युगलिक नर- तिर्यंच को छोड़कर चारों ही गति के शेष जीव उत्पन्न होते हैं, देवता सहस्रार तक के ही लेना, कारण इससे ऊपर के देव केवल मनुष्य में ही उत्पन्न होते है 1 ४. गर्भज तिर्यंच पञ्चेन्द्रिय की आगति भी पूर्ववत् समझना । 'जीवाभिगम' आदि आगमों में पूर्वोक्त चारों गति के जीवों का उत्पाद जलचरादि में भी बताया है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001717
Book TitlePravachana Saroddhar Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHemprabhashreeji
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year2000
Total Pages522
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Principle
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy